. New Delhi, Delhi, India
दिल्ली में आए कोरोना के 1422 नए मामले, संक्रमण दर 5.50 प्रतिशत के नीचे
दिल्ली में आए कोरोना के 1422 नए मामले. (फोटो साभार: PTI)
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1438 लोग कोरोना से रिकवर कर घर जा चुके हैं. वहीं, किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई. अगर संक्रमण दर की बात करें तो वह 5.34 प्रतिशत हो गया है. बता दें कि इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 5939 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें: पेपर लीक होने के बाद BPSC 67वीं की परीक्षा रद्द, छात्रों ने खूब किया हंगामा
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली नें एक दिन में 1422 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में यहां कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई. एक दिन में 1438 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 5939 हो गई हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में जुनूनी आशिक ने 7 लोगों को जलाकर राख किया
अब तक दिल्ली में कुल 18,94,254 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इनमें से 18,62,136 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. बता दें कि कोरोना से दिल्ली में अब तक 26,179 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली में 5939 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, CM धामी ने लोगों से की खास अपील
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में 51,761 लोगों ने दिल्ली में वैक्सीन लगवाई हैं. इनमें से 5,702 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. वहीं 23,269 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 22,790 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया हैं. अगर हम बात करें 15 से 17 साल के बच्चों की तो बता दें कि 2,432 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई हैं.
यह भी पढ़ें: तेजिंदर ने पंजाब-हरियाणा HC और अल्पसंख्यक आयोग को दिया धन्यवाद,कही ये बात