. New Delhi, Delhi, India
देश में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए, एक्टिव केस 20 लाख के पार
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,65,04,87,260 खुराकें दी जा चुकी हैं. (फोटो साभार: PTI)
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के 29 जनवरी को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कोविड से 871 मौतें और 3,35,939 रिकवरी भी दर्ज की गई हैं.
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 20,04,333 है, जोकि अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों का 4.91 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.39 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ें: NeoCoV: ओमिक्रॉन के बाद सामने आया बेहद ही खतरनाक कोरोना, हर 3 में से एक मरीज की हो जाती है मौत
वैक्सीन की बात करें तो देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,65,04,87,260 खुराकें दी जा चुकी हैं.
देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 13.39 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.89 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस से 871 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें केरल का 258 पुराना आंकड़ा जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: अब 275 रुपये में मिलेगी Covishield और Covaxin की एक खुराक!
भारत का कोविड टैली (Covid Tally) 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.
यह भी पढ़ें: क्या दुनिया में हर किसी को होगा Omicron? WHO ने दिया ये जवाब