. New Delhi, Delhi, India
COVID-19: तीसरी लहर में पहली बार देश में 3 लाख से अधिक नए मामले सामने आए
देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19,24,051 हो गई है. (फोटो साभार: PTI)
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 20 जनवरी को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,23,990 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और 491 लोगों ने जान गंवाई है. बता दें कि तीसरी लहर के दौरान ये पहला मौका है जब एक दिन में कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हों. इससे पहले, बुधवार को 2.82 लाख केस दर्ज किए गए थे.
देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19,24,051 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.41 प्रतिशत हो गया है.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक कुल 9,287 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें कल से 3.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 19 जनवरी तक कुल 70,93,56,830 नमूनों का टेस्ट किया गया, जिनमें से 19,35,180 का टेस्ट 19 जनवरी को किया गया.
भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.
टर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC)ने कोरोना को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं. जिसे लोगों को सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है. सीडीसी के निर्देश में कहा गया है कि, क्वारंटाइन उन लोगों के लिए है, जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वो भी तो बीमार नहीं हैं. आइसोलेशन उन लोगों के लिए है, जो कोरोना मरीज के संपर्क में आए हैं और बीमार नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः आयुष मंत्रालय ने बताया, कोरोना होने से पहले बचाव के लिए किन चीजों का करें सेवन