. London, UK
4 मैच 717 रन: चेतेश्वर पुजारा की प्रचंड फॉर्म जारी, खेली तूफानी शतकीय पारी
काउंटी क्रिकेट में पुजारा का लगातार चौथा शतक. (फोटो साभार: Twitter/@SussexCCC)
- चेतेश्वर पुजारा की फर्स्ट क्लास मैच में लगातार चौथी शतकीय पारी.
- इंग्लिश काउंटी के इस सीजन में 4 मैच में बना चुके हैं 717 रन.
- ससेक्स के लिए खेल रहे पुजारा ने मिडलसेक्स के खिलाफ ठोका शतक.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे हैं, वहीं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काउंटी क्रिकेट में इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. ससेक्स (Sussex) के लिए खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने मिडलसेक्स (Middlesex) के खिलाफ अपने रीसेंट मैच में नाबाद 170 रन की पारी खेली है. पिछले 4 मैच में वह दो दोहरे शतक और दो शतकीय पारियां खेल चुके हैं.
मिडलसेक्स के खिलाफ दूसरी पारी में पुजारा ने 197 गेंद में 22 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 170 रन की पारी खेली है. हालांकि उनकी टीम ससेक्स को इसके बावजूद ये मुकाबला 7 विकेट से गंवाना पड़ा. पुजारा ने मैच की पहली पारी में 16 रन बनाए थे.
ससेक्स के लिए खेल रहे पुजारा काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 2 (County Championship Division Two) के चार मैच में 143.4 की औसत से 717 रन बना चुके हैं. मिडलसेक्स के खिलाफ पुजारी की 170 रन की पारी उनकी लगातार चौथी शतकीय पारी है. इस सीजन के पहले मैच में ससेक्स के लिए पुजारा ने डर्बीशायर के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारी खेली थी. अगले ही मैच में पुजारा ने वॉर्केस्टरशायर (Worcestershire) के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी. और उसके बाद डरहम के खिलाफ पुजारा ने 203 रन की पारी खेली.
पिछले चार मैच में चेतेश्वर पुजारा
ससेक्स बनाम मिडलसेक्स - 16 और नाबाद 170 रन
ससेक्स बनाम डरहम- 203 रन
ससेक्स बनाम वॉर्केस्टरशायर- 109 और 12 रन
ससेक्स बनाम डर्बीशायर- 6 और नाबाद 201 रन
यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं
इस तरह से चेतेश्वर पुजारा के पिछले 4 फर्स्ट क्लास मैच में 143.4 की औसत से 717 रन हैं. जिसमें दो दोहरे शतक और दो शतकीय पारी शामिल है.
इससे पहले अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए पुजारा ने गोवा के खिलाफ 28 और नाबाद 64 रन की पारी खेली थी. मुंबई के खिलाफ एक मैच में भी पुजारा ने 91 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: 'सिर्फ गति से कुछ नहीं होगा', उमरान मलिक पर बरसे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज
बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठाए गए थे. उनकी जगह हनुमा विहारी को नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराई गई थी. आईपीएल की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन इस सीजन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.
पुजारा, आखिरी बार टीम इंडिया के लिए इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेले थे. उस दौरे की छह टेस्ट पारियों में वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस क्रिकेटर को पिता मारना चाहते थे, लेकिन मां ने बचाया!