. Haryana, India
हरियाणा में 4 संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, मिला विस्फोटकों का जखीरा
हरियाणा में चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार. (फोटो साभार: ANI)
हरियाणा (Haryana) के करनाल में एक टोल प्लाजा पर चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों (Khalistani terrorists) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरप्रीत पहले जेल में था, जहां उसकी मुलाकात राजबीर से हुई, जिसके पाकिस्तान से संबंध थे.
यह भी पढ़ें: लालू यादव बोले- हनुमान चालीसा पढ़नी है तो मंदिर जाइए, मस्जिद क्यों जाते हो?
पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत और तीन अन्य जिन्हें आज गिरफ्तार किया गया, वे पूरे भारत में विस्फोटकों की खेप पहुंचाते थे, चारों का संबंध पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से है.
एसपी करनाल ने बताया, "विश्वसनीय खुफिया इनपुट पर 4 आतंकी संदिग्धों में से फिरोजपुर के 3 और लुधियाना के एक संदिग्ध को बस्तर टोल प्लाजा के पास से हिरासत में लिया गया. इनके पास से विस्फोटक समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान गुरप्रीत, अमनदीप परमिंदर और भूपिंदर के रूप में हुई." उन्हें सुबह 4 बजे करनाल के बस्तर टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया गया, जब वे एक सफेद टोयोटा इनोवा एसयूवी में दिल्ली जा रहे थे.
एसपी करनाल ने बताया, "आरोपी एक पाक-आधारित व्यक्ति के संपर्क में थे, जिसने उन्हें आदिलाबाद, तेलंगाना में हथियार और गोला-बारूद छोड़ने के लिए कहा था. आरोपी गुरप्रीत को फिरोजपुर जिले में ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजे गए विस्फोटक मिले. इससे पहले, उन्होंने नांदेड़ में विस्फोटक गिराए. प्राथमिकी दर्ज."
यह भी पढ़ें: यूरोप से लौटते ही एक्शन मोड में PM मोदी, आज करेंगे सात से आठ अहम बैठकें
करनाल में बरामद विस्फोटक पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा, "आरोपियों को विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया जब वे हरियाणा से गुजर रहे थे, पुलिस गहन जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: पार्टी नहीं बनाएंगे प्रशांत किशोर, बिहार में 3 हजार KM की पदयात्रा करेंगे