. New Delhi, Delhi, India
Delhi में 24 घंटे में 4,291 आए कोरोना के नए मामले, 10 प्रतिशत से नीचे संक्रमण दर
दिल्ली में घटे कोरोना के नए मामले (फोटोः PTI)
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 5 हजार से भी कम मामले आए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले ही इसकी सूचना दी थी कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में हैं और आज 5 हजार से कम मामले आएंगे. आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम हो गया है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,291 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, 9,397 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. राजधानी में अब कुल 33,175 सक्रिय कोरोना के मामले हैं और पॉजिटिविटी रेट 9.56 प्रतिशत पहुंच गया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों पर लगा ऑड-इवेन प्रतबंध हटा, जानें क्या खुला है और क्या रहेगा बंद
आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना के मामले को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend curfew) और दुकानों पर लगा ऑड-इवेन (odd-even) प्रतिबंध हटा दिया गया है. हालांकि, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंः भारत के इन 6 राज्यों को नजरअंदाज कर देते हैं टूरिस्ट, लेकिन आप ऐसी गलती न करें
दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में फैसला हुआ कि स्कूल खोलने पर चर्चा अगली बैठक में होगी. इसके साथ ही शादियों में सिर्फ 200 लोगों या 50 प्रतिशत क्षमता को ही अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Indian Railways: देश के इस स्टेशन पर जाने की है तैयारी तो VISA रखना मत भूलना
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज कोविड-19 की स्थिति पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) बैठक की अध्यक्षता की. वर्चुअल मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. मीटिंग में दिल्ली में लगे कोविड प्रतिबंधों पर चर्चा हुई.
आपको बता दें, दिल्ली में व्यवसाय खेमे के लोग लगातार दुकान खोलने की मांग कर रहे थे. ऑड इवेन के तहत दुकान खोलने से उन्हें काफी क्षति हो रही थी. इस वजह से वह सरकार से दुकान को खोलने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः Shweta Tiwari की इस 'गंदी बात' पर भड़के एमपी के गृह मंत्री, आप भी देखें वायरल वीडियो