. Punjab, India
पंजाब कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 5 बड़े फैसले, 26454 नौकरियों को मिली मंजूरी
सीएम भगवंत मान की कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं.(फोटो साभार: PTI)
पंजाब (Punjab) कैबिनेट की सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. इस दौरान पांच बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है. भगवंत मान की कैबिनेट ने 26,454 नौकरियों को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा अब राज्य में एक विधायक को एक पेंशन के फैसले पर भी मुहर लग गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद तमाम बड़े फैसलों के बारे में जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: बर्लिन में बच्ची ने बनाया पीएम मोदी का स्कैच, वीडियो हुआ वायरल
भगवंत मान ने दावा किया कि उनकी सरकार सिर्फ घोषणा नहीं करती बल्कि जो कहती है वह करके भी दिखाती है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, "कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी दी गई है. अब पंजाब में एक विधायक एक ही पेंशन मिलेगी. इस फैसले को मंजूरी दी गई है.''
भगवंत मान ने उन्होंने ट्वीट कर कहा, "पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले"
1) कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी
2) एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी
3) घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी
4) मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8करोड़ मुआवज़े को मंजूरी
5) छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी फीस जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष के पद से क्यों दिया इस्तीफा?
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को यानि आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी. राज्य सरकार पर विपक्ष लगतार वादे पूरे नहीं करने के आरोप लगा रहा था. लेकिन भगवंत मान की कैबिनेट ने पिछले 50 दिन में किए गए तमाम बड़े एलानों पर मुहर लगा दी है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, "आज आपकी सरकार ने धान की सीधी उपजाई करने वाले हर किसान को 1500 रुपये एकड़ सहायता देने का फैसला किया है. उन्होंने किसानों से अपील की कि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को धान की सीधी उपजाई करने के लिए प्रेरित करें. इससे धान की उपज भी बढ़ेगी और हमें मिलकर पंजाब की धरती का पानी भी तो बचाना है.
यह भी पढ़ें: अखिलेश के आरोपों पर मायावती- मैं राष्ट्रपति नहीं भारत की PM बनना चाहती हूं
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 16 अप्रैल को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपने कार्यकाल का एक माह पूरा होने पर राज्य की जनता को बड़ा ताेहफा दिया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई बड़े ऐलान किए थे. प्रदेश सरकार ने अपने 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का सुबह एलान किया था. राज्य के सभी घरों को 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त्त दी जाएगी. इसके साथ ही भगवंत मान सरकार ने अपने एक माह के कार्यकाल में किए गए काम के बारे में रिपोर्ट कार्ड पेश किया था.
यह भी पढ़ें: शिवपाल को लेकर अखिलेश का बयान, 'चाचा को BJP शामिल करने में देर क्यों कर रही'