. New Delhi, Delhi, India
भारत की 5 ऐतिहासिक इमारतें, जिनके बारे में न आपने कभी सुना और न देखा होगा
बिदर किला. (फोटो साभार: unsplash)
भारत का इतिहास हमेशा से ही बेहद समृद्ध और शाही रहा है, जिसमें देश की कई वास्तुशिल्प, स्वादिष्ट खाना और संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती रही हैं. आज हम आपको देश की कुछ ऐसी अनसुनी और अनदेखी जगहों के बारे में बताएंगे, जिनकी सुंदरता और इतिहास सबसे अलग है. लेकिन आज इनका संरक्षण न किया जाने और ध्यान न दिए जाने के कारण ये सभी संरचनाएं अपनी विशेषता खो रही हैं. तो चलिए जानते हैं इन ऐतिहासिक इमारतों और इनसे जुड़ी खासियत के बारे में.
बिदर किला
डेक्कन प्लेटो में स्थित बिदर को सिटी ऑफ व्हिसपरिंग मॉन्यूमेंट्स के नाम से जाना जाता है. इस बहमनी स्मारक का निर्माण 15 वीं शताब्दी में हुआ था. यह दिखने में बेहद खूबसूरत जगह है और यहां का नजारा आपको जरूर पसंद आएगा.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में चाहिए ठडं के साथ रोमांच, तो हिमाचल प्रदेश की ये जगह है बेस्ट
सरखेज रोजा
अहमदाबाद के पास मकरबा गांव में स्थित सरखेज रोजा एक मस्जिद और मकबरा है. यह कभी सूफी संस्कृति का प्रसिद्ध केंद्र हुआ करता था. यहां पर सूफी संत शेख अहमद गंज बख्श रहते थे. यह काफी पसंद की जाने वाली जगह है.
यह भी पढ़ें: अब सिर्फ 4,500 रुपये में घूम आएं मनाली, मिलेगा बंजी जंपिंग के साथ बेस्ट फूड
सलीम सिंह की हवेली
जैसलमेर में स्थित सलीम सिंह की हवेली को वर्ष 1815 में एक मौजूदा हवेली की नींव पर बनाया गया था. यहां की अलग-अलग खासियत आपको दिल जीत लेंगी. इस इमारत की एक और विशेषता 38 बालकनी है, जिनमें से हर का अपना अलग डिजाइन है.
मार्बल पैलेस
मार्बल पैलेस कोलकाता में राजा राजेंद्र मालिक द्वारा बनवाया गया था. यह एक ऐसी संरचना है, जो बंगाली वास्तुकला को दर्शाती है. महल को पूरी तरह से सफद पत्थरों से बनाया गया है और इसके सामने एक सुंदर बगीचा है.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद की चारमीनार के नीचे है ऐसी अनोखी सुरंग, रहस्य जानकर हो जाएंगे दंग
कांच महल
कांच महल अकबर के मकबरे के पास स्थित आगरा में चौकोर आकार का कांच महल है. इसके निर्माण में टाइल वर्क होने के कारण इसे कांच महल कहा जाता है. महल को मूल रूप से शाही महिलाओं के निवास के रूप में बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए IRCTC लाया स्पेशल टूर पैकेज, जानें डिटेल्स