. Durgapur, West Bengal, India
SpiceJet की फ्लाइट में लैंडिंग के समय हुआ बड़ा हादसा, कई यात्री हुए घायल
स्पाइसजेट फ्लाइट में हुआ बड़ा हादसा. (फोटोः Twitter/@flyspicejet)
- स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी.
- फ्लाइट को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा.
- इस हादसे में फ्लाइट में सवार करीब 40 लोग घायल हुए हैं.
स्पाइसजेट की फ्लइट जो मुंबई-दुर्गापुर की उड़ान भरी थी और 1 मई को लैंड करते हुए हादसे का शिकार हो गई. बताया गया है कि गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करते हुए फ्लाइट लैंड कर रही थी और उसी दौरान ये हादसा हुआ. इस फ्लाइट में सवार लगभग 40 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी दी और बताया कि घायल लोग अब कैसे हैं.
यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: कप्तान धोनी के राज में CSK को मिली तीसरी जीत, SRH 13 रन से हारी
स्पाइसजेट फ्लाइट में हुआ बड़ा हादसा
ANI के मुताबिक, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कंपनी खेद प्रकट करती है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता हम करा रहे हैं.
इसके अलावा दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'आज मुंबई से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट बोइंग बी737 विमान एसजी-945 को उतरते समय गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा, जिस दौरान एक हादसा हो गया और दुर्भाग्य से कुछ यात्रियों को चोटें आईं. दुर्गापुर पहुंचने पर तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई.' स्पाइसजेट अपने यात्रियों का हमेशा ध्यान रखती है.
यह भी पढ़ें: Jio -Airtel के खिलाफ VI ने मार्केट में उतारा मात्र 29 रुपये से नया प्लान, जानें डिटेल्स
जानकारी के लिए बता दें कि तीन महीने पहले स्पाइस जेट ने एक राहत अपने यात्रियों को दी थी. कोरोना महामारी के बीच हवाई यात्रियों को SpiceJet ने बड़ी राहत दी है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद यात्री अपनी फ्लाइट की डेट चेंज करा रहे हैं. ऐसे में एयरलाइन ने अपने यात्रियों को री-शेड्यूलिंग में राहत देने का फैसला किया है. स्पाइसजेट ने ऐलान किया कि वह अपने यात्रियों से यात्रा की तारीख बदलने पर चार्ज नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2022: आज नहीं दिखा चांद, देशभर में 3 मई को मनाई जाएगी ईद