. Pakistan
आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी, लगाए गंभीर आरोप
सैयदा दानिया शाह ने आमिर लियाकत से मांगा तलाक.(फोटो साभार: Instagram/syedadaniaaamir)
पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई के पूर्व सांसद आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) की तीसरी शादी टूटने जा रही है. सैयदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) ने आमिर लियाकत से तलाक (Divorce) मांगा है. सैयदा दनिया शाह ने कहा है कि उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. सैयदा दनिया शाह ने इंस्टाग्राम पर अपने तलाक का ऐलान करते हुए आमिर लियाकत के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार Pawan Singh ले रहे हैं तलाक, पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैयदा दनिया शाह ने लियाकत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है और साथ ही कोर्ट से शादी को रद्द करने की मांग की है. इस समय आमिर लियाकत इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के सदस्य हैं.
शादी रद्द करने के दावे में क्या है?
बीबीसी न्यूज़ के लेख के अनुसार, सैयदा दानिया शाह ने आमिर लियाकत पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वो उन्हें कमरे में बंद करके रखते हैं और नशे की हालत में उनकी पिटाई भी करते हैं. इसके आलावा घर के नौकरों के सामने भी मेरी इज्जत नहीं करते है. उन्होंने कहा, "अगर मुझे, मेरे भाई या मेरी फैमिली को कुछ होता है. तो इसके जिम्मेदार आमिर लियाकत होंगे."
यह भी पढ़ें: अतहर खान से तलाक के बाद IAS टीना डाबी ने किया ये पोस्ट, दिया ट्रोलर्स को जवाब
इन सभी चीजों से परेशान होकर सैयदा दानिया शाह ने आमिर से तलाक लेने के लिए कोर्ट का रुख किया है. साथ ही मेहर के तौर पर 15 करोड़ रुपये और घर के अलावा गहनों की भी मांग की है. दानिया की याचिका पर अदालत में 7 जून को सुनवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अतहर खान से तलाक के बाद IAS टीना डाबी ने किया ये पोस्ट, दिया ट्रोलर्स को जवाब
दानिया द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में आमिर लियाकत हुसैन ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शादी को रद्द करने के लिए दर्ज मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं.पाकिस्तान में एक बार फिर से दोनों के अलगाव के बाद बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स कह रहे है कि आमिर लियाकत को गलत ठहराया जा रहा है. तो कुछ लोगों का कहना है कि दानिया शाह ने आमिर लियाकत की सच्चाई जानते हुए सिर्फ पैसों के लिए ये शादी की थी.
यह भी पढ़ें: शाहीन बाग में आज चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स देगी दिल्ली पुलिस
31 साल छोटी हैं सैयदा
आमिर शाह लियाकत और सैयदा दानिया की शादी फरवरी 2022 में हुई थी. 49 साल के आमिर और 18 साल की सैयदा की शादी अधिक सुर्खियों में रही थी. आमिर लियाकत को अपने से 31 साल छोटी पत्नी से शादी के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने करीना कपूर को बताया मोटी, दीपिका-कैटरीना के बारे में भी कही बड़ी बात