. Mumbai, Maharashtra, India
अंबाती रायडू ने IPL से संन्यास ले लिया है या नहीं? जानें
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू. (फोटो साभार: PTI)
- चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायडू ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा करते हुए ट्वीट किया.
- हालांकि, इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.
- अब CSK के CEO ने साफ़ किया है कि रायडू संन्यास ले रहे हैं या नहीं.
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने ये ट्वीट करके सनसनी मचा दी थी कि जारी आईपीएल 2022 उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा. उन्होंने शनिवार को दोपहर 12:46 बजे इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया. हालांकि, उन्होंने करीब एक घंटे बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया. इस बात से संशय पैदा हो गया कि क्या सच में ये अंबाती रायडू का आखिरी आईपीएल है या नहीं. रायडू ने इस सीजन में अबतक 12 मैच में 27.10 की औसत से 271 रन बनाए हैं.
रायडू ने ट्वीट किया था, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. इस टूर्नामेंट में मेरा सफर शानदार रहा और 13 साल में मैं 2 महान टीमों का हिस्सा बना. मुंबई इंडियंस और CSK को इस शानदार जर्नी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं."
इसके कुछ देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे की तरफ से सफाई आई. जिसमें टीम के CEO काशी विश्वनाथन ने बताया कि रायडू रिटायर नहीं हो रहे हैं. NDTV के मुताबिक, विश्वनाथन ने कहा, "वह थोड़ा निराश था कि वह अच्छा नहीं कर रहा है. इसलिए उन्होंने गलती से वह ट्वीट कर दिया. मैंने उसे चीजें समझाई हैं. वह संन्यास नहीं ले रहा है."
यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी भी IPL 2022 के प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है?
बता दें कि अंबाती रायडू को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अंबाती रायडू पांच बार आईपीएल चैंपियन बन चुके हैं. वह तीन आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ चैंपियन बने हैं, जबकि दो सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चैंपियन बने हैं.
अंबाती रायडू ने 187 आईपीएल मैच में 29.08 की औसत और 127.26 की स्ट्राइक रेट से 4187 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में एक शतक और 22 अर्धशतकीय पारियां हैं. अपने करियर में उन्होंने 164 छक्के और 349 चौके जड़े.
भारत के लिए करियर की बात करें तो रायडू ने 55 ODI मुकाबलों में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में भारत के लिए उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 6 टी20 मैचों में 42 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने 'भगवान' से की लंबी बातचीत, पूछा- मेरा लक कहां है