Updated.. New Delhi, Delhi, India
एंड्रयू साइमंड्स की मौत कैसे हुई?
एंड्रयू साइमंड्स. (फोटो साभार: Instagram/@roysymonds)
एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की 46 साल की उम्र में एक कार दुर्घटना में हुई मौत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा सदमा पहुंचा है. इससे पहले इसी साल मार्च में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक और दिग्गज शेन वॉर्न को खोया था.
एंड्र्यू साइमंड्स की कार उत्तरी क्वींसलैंड के टाउन्सविल के बाहर दुर्घटना का शिकार हुई. स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है कि दुर्घटना शनिवार देर रात हेर्वे रेंज में हुई थी.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुके हैं Andrew Symonds, सनी लियोनी से हुई थी खास दोस्ती
पुलिस ने बताया कि साइमंड्स एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर गाड़ी चलाते समय एक कार दुर्घटना का शिकार हुए, उनकी गाड़ी सड़क से उतर कर पलट गई थी. पुलिस के मुताबिक हादसा रात 11 बजे के बाद हुआ.
पैरामेडिक्स ने क्रिकेटर को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन चोटों के चलते उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉरेंसिक क्रैश यूनिट मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
एंड्रयू की पत्नी लौरा ने द कूरियर-मेल को बताया: "हम अभी भी सदमे में हैं - मैं सिर्फ दो बच्चों के बारे में सोच रही हूं. वह बेहद शांत रहने वाले व्यक्ति थे उन्हें शांति से रहना पसंद था. वह अपने फोन को इस्तेमाल कम ही करते थे, लेकिन परिवार के लिए उनके पास हमेशा से वक्त था"
यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Net worth: जानें साइमंड्स की कुल संपत्ति
एंड्रयू की बेहतरीन बल्लेबाजी, अच्छी फील्डिंग और स्पिन/सीम गेंदबाजी ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक अच्छी पहचान दिलाई थी. एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट में 40.61 की औसत से 1462 रन बनाए. वहीं, 198 वनडे में 39.75 की औसत से 5088 रन उनके नाम आए. इसी तरह 14 टी20 मैचों में साइमंड्स ने 48.14 की औसत से 337 रन बनाए. गेंदबाजी में भी एंड्रयू की छाप थी. उन्होंने 24 टेस्ट, 133 वनडे और आठ टी20 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: एंड्रयू साइमंड्स का किन-किन विवादों से रहा था नाता