. New Delhi, Delhi, India
Anushka Sharma Birthday: करोड़पति नहीं बल्की अरबपति हैं अनुष्का, जानें नेट वर्थ
अनुष्का शर्मा. (फोटो साभार: instagram/@anushkasharma)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 34 जन्मदिन मना रही हैं. उनकी एक्टिंग, स्टाइल और फिटनेस से फैंस अनुष्का के दीवाने हो जाते हैं. मशहूर क्रिकेट विराट कोहली से शादी के बाद ये जोड़ी विरूष्का के नाम से फेमस है. दोनों एक बेटी वमिका के माता-पिता है. शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनुष्का अरपबति है. तो चलिए जानते हैं अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ के बारे में.
यह भी पढ़ें: 'आचार्या' में सोनू सूद की एंट्री पर फैंस ने की नोटों की बारिश, आप भी देखें
अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ
‘रब ने बना दी जोड़ी’ से मिली सफलता के बाद अनुष्का को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. ‘बैंड बाजा बारात’, ‘सुल्तान’, ‘पीके’ जैसी फिल्मों में काम कर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया. फिल्मों में सफलता से शोहरत मिली तो अनुष्का ने अपनी फीस भी बढ़ा दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा एक फिल्म के लिए 7 से लेकर 10 करोड़ रुपए तक फीस लेती है.
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते दस्तक देगी जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज, बना लें एंटरटेनमेंट प्लान
ऐड्स के लिए लेती हैं मोटी रकम
अनुष्का शर्मा फिल्मों के अलावा कई ऐड फिल्मों में काम करती है. ऐड फिल्मों और एंडोर्समेंट के लिए 10-12 लाख रुपए लेती हैं. अनुष्का शर्मा रेंज रोवर, बेनटली फ्लाई, बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी कारों की मालकिन भी हैं. दिल्ली, मुंबई में इनके पास करोड़ों का घर है.
अनुष्का शर्मा के पास अलग-अलग कार के अलावा, शूज, बैग्स और ड्रेसेज का एक बड़ा कलेक्शन है. फैंस उनके बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: ऋषि कपूर को याद कर फूटकर रोईं नीतू कपूर, बोलीं- रोज वो याद आते हैं
इसके अलावा अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर क्लेन स्लेट फिल्म्स नामक प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर करीब 300 करोड़ की मालकिन अनुष्का शर्मा साल 2019 में थीं. विराट कोहली से शादी के बाद इस सेलिब्रिटी दंपत्ति की कुल संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में विराट की संपत्ति 900 करोड़ थी. विराट-अनुष्का यानी विरूष्का की नेटवर्थ 12 अरब रुपए साल 2019 में थी अब इसमें और इजाफा हो गया होगा.
यह भी पढ़ें: Box Office पर KGF 2 का कहर बरकरार, कमाई का आंकड़ा हजार करोड़ के पार