'रब ने..' से 'जीरो' तक कितना बदल गई हैं Anushka Sharma, देखें तस्वीरें
- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं.
- अनुष्का ने साल 2008 में फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया था.
- उनकी पिछली फिल्म भी साल 2008 में आई थी लेकिन ओटीटी पर वे एक्टिव हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री की बबली गर्ल के नाम से फेमस हैं. अनुष्का का चुलबुला स्वभाव देखकर ही क्रिकेटर विराट कोहली भी अपना दिल हारे थे और आज अनुष्का एक पत्नी, मां और बहू भी बन चुकी हैं. साल 2008 में जब अनुष्का यशराज फिल्म्स के बैनर तले आई फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में आई थीं तो उस समय से अब के समय में काफी फर्क हो चुका है. फिल्म में करीब 14 साल बिताने के बाद अनुष्का इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. चलिए उनकी तब और अब तक के सफर पर तस्वीरों के जरिए नजर डालते हैं.
अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरें
1 मई, 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जन्मीं अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार आर्मी ऑफिसर हैं और उनकी मां अशिमा शर्मा हाउसमेकर हैं.इनकी परवरिश देहरादून में हुई और इनकी पढ़ाई बैंगलोर में ही हुई. अनुष्का ने शुरुआत में मॉडलिंग में जर्नलिज्म कोर्स किया.
ग्रेजुएशन करने के बाद अनुष्का मुंबई आईं मॉडलिंग में अपना करियर बनाने. मॉडलिंग के दौरान अनुष्का को कुछ विज्ञापन मिले मगर अब उन्हें एक्टिंग करनी थी तो उन्हें पता चला कि आदित्य चोपड़ा एक रोमांटिक फिल्म बना रहे हैं जिसके ऑडिशन में अनुष्का पहुंच गईं.
यहां करीब 250 लोगों को पीछे छोड़ अनुष्का शर्मा को फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (2008) में चुन लिया गया वो भी सुपरस्टार शाहरुख खान के अपोजिट. अनुष्का बचपन से शाहरुख खान की फैन रही हैं इसलिए वे काफी एक्साइटेड थीं. अनुष्का ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख को देखकर वे अपने डायलॉग्स भूल जाती हैं और उस समय तो पहली बार उनके सामने एक्टिंग करनी थी.
फिल्म रब ने बना दी आई और सुपरहिट हुई. इसके बाद साल 2010 में अनुष्का ने यशराज फिल्म्स की ही फिल्म बैंड बााजा बारात में काम किया जिससे रणबीर सिंह ने डेब्यू किया. बैक टू बैक दो फिल्में हिट होने के बाद अनुष्का शर्मा के पास कई प्रोजेक्ट्स आए.
अनुष्का शर्मा को कई अवॉर्ड्स भी मिले और अभी तक अनुष्का ने ऐ दिल है मुश्किल, पीके, सुल्तान, जब तक है जान, दिल धड़कने दो, लेडीज वर्सेज रिकी बहल, सुई धागा, संजू, बदमाश कंपनी, एनएच 10, फिलौरी, परी और जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों में काम किया.
अनुष्का शर्मा की फिल्में एनएच 10, परी और फिलौरी उनके ही होम प्रोडक्शन Clean Slate Filmz है जिसे अब अनुष्का ने अपने भाई को हैंडओवर कर दिया है. अनुष्का शर्मा के इस होम प्रोडक्शन पर वेब सीरीज सबसे ज्यादा बनाई जाती हैं जो सफल भी होती हैं.
साल 2017 में अनुष्का ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली के साथ शादी की. उनकी ये शादी सीक्रेटली इटली में हुई जिसके दो रिसेप्शन पार्टी मुंबई और दिल्ली में अरेंज हुए. अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस हैं लेकिन साल 2018 फिल्म जीरो करने के बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई है.
साल 2021 में अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम वामिका कोहली है और उनकी एक झलक आईपीएल के मैच के दौरान देखने को मिली. हालांकि बाद में अनुष्का-विराट के निवेदन पर इसे हर जगह से मीडिया वालों ने हटा दिया. अनुष्का शर्मा इस साल अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं और फिलहाल अपनी बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजारती हैं.