. New Delhi, Delhi, India
कहीं आपको तो नहीं मिल रहा 4G या 5G टावर लगवाने का मैसेज? तो हो जाएं सावधान
5जी और 4जी टावर लगवाने वाले सावधान. (फोटो साभार: Unsplash)
बहुत समय से खबरें आ रही हैं कि 5G भारत में काम चल रहा है लेकिन अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है. मगर इसका फायदा उठाने वाले स्कैमर्स अभी से एक्टिव हो गए हैं और भारत सरकार ने इसको लेकर लोगों को चेतावनी दे दी है. दरअसल 4G या 5G के टावर लगवाने के नाम पर देश में बहुत ठगी हो रही है और लोग उन्हें फर्जी मैसेज भेजकर ज्यादा पैसों का लालच दे देत हैं. जिसके कारण लोग अपने खाली प्लॉट्स, घर या दूसरी प्रॉपर्टी पर टावर लगवाने के कारण लाखों रुपये हार जाते हैं. इसको लेकर सरकार ने क्या चेतावनी जारी की है चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर सरकार ने दिया ये बड़ा अपडेट
4G या 5G टावर लगवाने का मैसेज आए तो सावधान रहें
प्रेस ब्यूरो ऑफ इंडिया ने इस बात को लोगों से गंभीरता से लेने को कहा है और चेतावनी भी जारी की है. ब्यूरो ने बताया है कि SMS या WhatsApp पर मिलने वाले इससे संबंधित मैसेज या फ्रॉड कॉल्स पर आपको भरोसा नहीं करना है क्योंकि जो मैसेज आ रहा है उसमें कुछ ऐसा दावा किया जाता है, 'सरकार ने आपके Plot या खाली जमीन पर 5G टावर लगाने के लिए अनुमति दे दी है, आपको हर महीने इसके लिए 30, 000 रुपये किराए के रूप में दिया जाएगा.' इसको सच समझकर लोग अपनी प्रॉपर्टी के असली कागज स्कैमर्स को भेज देते हैं और फिर उनके साथ स्कैमर्स लंबा गेम खेल जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः कहीं आपकी सिम का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा? ऐसे चेक करें
इसी तरह से एक मैसेज 2022 में भी खूब चर्चा में रहा जिसके बाद सरकार ने लोगों से उसको इग्नोर करने को कहा था या उससे संबंधित चीजों के लिए चेतावनी दी थी. मैसेज में ये बताया गया कि मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी को सरकार ने अनुमति दे दी है. अगर आपको ऐसा करवाना है तो हमसे संपर्क करें. हालांकि सरकार ने इसे भी इग्नोर करने की बात कही है. यूजर्स को ऐसा मैसेज या व्हाट्सएप के जरिए मिल सकता है. मैसेज में किए गए दावे को बिल्कुल भी सच नहीं माने. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बहुत से लोगों ने ऐसा किया और ठग के शिकार हुए.
यह भी पढ़ेंः एयरटेल का ये है सबसे सस्ता प्लान, ग्राहक को मिलेगा इतने GB डेटा