. New Delhi, Delhi, India
दिल्ली में आए 900 के करीब कोरोना के नए मामले, संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत
दिल्ली में आए कोरोना के 899 नए मामले. (फोटो साभार: PTI)
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 899 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 4 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई. अगर संक्रमण दर की बात करें तो वह 3.34 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मुंडका में लगी आग पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 899 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 4 लोगों की मृत्यु भी हुई है. अगर संक्रमण दर की बात करें तो वह 3.34 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक
अगर हम दिल्ली में कोरोना की एक दिन पहले की हालत के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि कोरोना के 1032 मामले सामने आए थे. यानी कि नए मामलों में कमी आई है. वहीं, संक्रमण दर की बात करें तो वह 3.64 प्रतिशत से घटकर 3.34 प्रतिशत हो गया है. मृत्यु का आंकड़ा थोड़ा चिंताजनक है क्योंकि एक दिन पहले एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई थी जबकि ताजा आंकड़ों के अनुसार, 4 लोगों की मृत्यु हुई है.
यह भी पढ़ेंः कब से शुरू हो रहा है अमरनाथा यात्रा? जानें कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के प्रभाव की रोकथाम के लिए मास्क अनिवार्य किया हुआ है. अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने घूमता हुआ पाया जाएगा तो उससे 500 रुपये का चालान वसूला जाएगा. ऐसे में आप जब भी अपने घर से बाहर निकले तो मास्क को जरूर पहने. ऐसा करके आप अपने आप को तो स्वस्थ रखेंगे ही. इसके अलावा सामने वाले व्यक्ति को भी सुरक्षित रख पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 की मौत, मुआवजे का किया गया ऐलान