Avatar 2 Teaser: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार 2' का टीजर रिलीज, कब आएगी फिल्म?
अवतार 2 टीजर रिलीज. (फोटो साभार: Instagram/JamesCameron)
- Avatar 2 Trailer का Teaser रिलीज कर दिया गया है.
- जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 का इंतजार सबसे ज्यादा किया गया.
- फिल्म के इस धमाकेदार टीजर को हर कोई खूब पसंद कर रहा है.
फिल्म मेकर जेम्स कैमरून (James Cameron) की मोस्ट अवेटेड फिल्म अवतार 2 (Avatar 2) का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है औरक इस टीजर को लोग पसंद भी कर रहे हैं. कुछ साल पहले आई फिल्म अवतार का पहला पार्ट आया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और अब अवतार 2 का टीजर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. अवतार के सीक्वल का नाम अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water) है.
यह भी पढ़ें: Panchayat 2 Trailer हुआ रिलीज, जीतू भईया एक बार फिर जीतने आ गए सबका दिल
कैसा है अवतार 2 का टीजर?
दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने अवतार 2 का टीजर रिलीज कर दिया है. 1 मनट 38 सेकेंड के इस टीजर ट्रेलर को आधिकारिक पेज पर शेयर किया गया है.जिसे मेकर्स ने टीजर ट्रेलर का नाम दिया है जिसमें अवतार 2 की कहानी के बारे में तो कुछ नहीं बताया गया लेकिन कुछ अद्भुत दृश्य दिखाए गए हैं.
पूरे टीजर वीडियो में एक लाइन जरूर सुनने को मिला जिसमें जेक बोलते हैं कि मुझे एक बात पता है हम जहां भी जाते हैं, यह परिवार हमारी मजबूत इमारत है. इसके साथ इस वीडियो में जेक और नेतिरी के कमाल के उड़ते हुए सीन्स आपको हैरान कर देंगे. फिल्म अवतार 2 के इस वीडियो के साथ फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान हुआ है और ये फिल्म 16 दिसंबर, 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देख लिया है और कमेंट्स में ज्यादातर लोगों ने फिल्म को देखने की इच्छा जताई है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग मीम्स भी बना रहे हैं और इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Major Trailer देख होंगे इमोशनल, संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी पर बनी है फिल्म