. Mumbai, Maharashtra, India
BB 15: देवोलीना और राखी सावंत की बहस से भड़के सलमान खान, बोले- तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है
बिग बॉस होस्ट सलमान खान. (फोटो साभार: Instagram/SalmanKhan)
- बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान खान एक बार फिर भड़के.
- सलमान खान ने देवोलीना को जवाब देते हुए अपने जेल जाने की बात कही.
- देवोलीना राखी सावंत पर भड़कते हुए जेल का जिक्र करती हैं.
छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो Bigg Boss 15 अपने अंतिम पड़ाव पर अग्रसर है. कुछ दिनों में फिनाले होने वाला है और ऐसे में खेल और भी दिलचस्प होता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से घर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला और साथ में रोमांस भी जारी है. मगर रविवार यानी वीकेंड का वार में सलमान खान ने अपने जेल जाने का जिक्र कुछ ऐसा किया कि सभी हैरान रह गए. देवोलीना ने जब राखी सावंत के जेल जाने पर उपहास किया तो सलमान ने गुस्से में कहा कि आपका होस्ट भी जेल जाकर आया है.
यह भी पढ़ें; किस्सा: सलमान खान और जूही चावला ने साथ में कभी क्यों नहीं किया काम? हैरान कर देगी वजह
सलमान खान को क्यों आया गुस्सा?
शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि घरवाले पर्दाफाश रिपोर्टिंग सेगमेंट में हिस्सा लेते हैं. इसके साथ ही शॉकिंग हेडलाइन भी बोलते हैं. इसी दौरान देवोलीना अपनी बेस्ट फ्रेंड राखी सावंत के बारे में कुछ ऐसा कहती हैं कि घरवाले दंग रह जाते हैं. देवोलीना कहती हैं कि राखी सावंत दो दिनों के लिए जेल जाकर आईं. देवोलीना के ऐसे हेडिंग पर राखी सावंत खुद हैरान रह जाती हैं लेकिन तभी सलमान खान बोलते हैं.
देवोलीना के ऐसे बोलते ही सलमान खान कहते हैं कि तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है. देवोलीना की रिपोर्ट पर सलमान खान राखी सावंत के सपोर्ट में आते हैं और एक्ट्रेस इससे खुश हो जाती है. वहीं राखी भी देवोलीना के लिए कहती हैं कि इस औरत की शादी हो चुकी है और कुछ दूसरी बात पर देवोलीना हैरान रह जाती हैं. साथ ही सभी घरवाले किसी ना किसी को लेकर सनसनीखेज पर्दाफाश करते हैं और धूंआधार हेडिंग भी देते हैं.
यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi की शादी को 17 साल हुए, एक्टर ने शेयर की कुछ यादगार तस्वीरें