. New Delhi, Delhi, India
ठंड में बाइक चलाने वाले हो जाएं सावधान! बीच रास्ते में Bike खराब ना हो इसलिए करें ये 5 उपाय
बाइक चलाने वाले ये काम करें. (फोटो साभार:Unsplash)
- ठंड में सबसे बड़ी चिंता बाइक पर ओस जमने की होने लगती है.
- सर्दियों में अपने टू व्हीलर का ख्याल ज्यादा रखना चाहिए.
- ठंड में बाइक के इंजन ऑयल को बदलने में बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए.
उत्तर भारत में जमकर ठंड पड़ रही है. इस समय गाड़ियों से जुड़ी समस्याएं पैदा होना आम बात है और अगर आप बाइक से लंबा कहीं आते-जाते हैं तो आपको अपने साथ-साथ उसका भी ख्याल रखना होता है. अगर ऐसा है कि ठंड में आपकी बाइक भी खराब हो जाती है तो आपको कुछ ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे ये परेशानी नहीं हो. अपनी सेहत के साथ-साथ आपको अपनी बाइक का भी ख्याल इस तरह से रखना चाहिए जिससे बीच रास्ते में आपकी बाइक खराब ना हो. इसके लिए आपको ये 5 आसान से टिप्स फॉलो करने चाहिए.
यह भी पढ़ें: अब फ्लाइट में बैठने के लिए फिजिकल पासपोर्ट नहीं रहेगा आवश्यक, जल्द लॉन्च होगा E-Passport
बाइक को बनाएं वॉटर प्रूफ: ठंड में सबसे बड़ी चिंता बाइक पर ओस जमने की होने लगती है. इससे कई नुकसान हो सकते हैं और यहां तक कि जंग भी लग सकता है. ऐसे में आप अपनी बाइक का कुछ हिस्सा खासकर टैंक, ब्रेक्स, चेन और इंजन के आसपास वाटर रिपेलेंट स्प्रे को छिड़क देना चाहिए. आप बाइक की बॉडी पर टेफ्लॉन कोटिंग भी कर सकते हैं. इससे आपकी बाइक को वॉटरप्रूफ बनाने में मदद मिल जाती है. अगर आपको खुले में अपनी खड़ी करनी होती है तो ठंड में आपको बाइक कवर जरूर लगवाना चाहिए.
समय पर बदलें इंजन ऑयल: ठंड में बाइक के इंजन ऑयल को बदलने में बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए. ये आपकी बाइक के इंजन को बहुत सुरक्षा देता है और वहीं राइड को स्मूद बना देता है. इससे बीच रास्ते में सड़क पर बाइक खराब होने या बंद होने जैसी परेशानी से छुटकारा मिलता है. वहीं सर्दी के मौसम में आपको अपनी गाड़ी को जबरदस्ती खींचने से आजादी मिल जाती है.
यह भी पढ़ें: पेरिस के Arc de Triomphe से मिलता-जुलता है India Gate, जानें इसका इतिहास
रखें बैटरी का ध्यान: ठंडा में बाइक के साथ एक और समस्या उसकी बैटरी को लाती है. ठंड में लंबे समय तक खड़े रहने की वजह से बाहरी बैटरी की ताकत कम होती है. बाजार में दो तरह की बैट्री होती है, पहली ड्राई बैटरी और दूसरी पुरानी टाइप की एसिड बैटरी होती है. ऐसे में अगर आपकी बैटरी ड्राई है तो कोई खास मेंटिनेंस नहीं करते है लेकिन अगर आपकी बैटरी पुरानी वाली है तो आपको उनमें पानी का लेवल और चार्ज अप सही रखना बहुत जरूरी है. वहीं बैटरी के टर्निमल आपको साफ रखना होता है और उन पर वैसलीन या ग्रीज का उपयोग कर सकते हैं. इससे बैटरी सही से काम करता है और बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्ट करने के लिए जरूरी होता है.
टायरों का रखें ध्यान: गाड़ी के चक्कों का ध्यान सर्दियों में देना ज्यादा जरूरी होता है. ठंड में टायर की रबरें खड़े रहने पर सिकुड़ती हैं और चलने पर गर्मी आने से वह नॉर्मल हो जाती है. इससे टायर के प्रेशर पर असर पड़ जाता है और कई बार फटने की नौबत भी आती है. ऐसे में जब भी घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी के टायर का प्रेशर सही से चेक करें.
सही कूलेंट इस्तेमाल करें: अगर आपके पास BS-6 बाइक है तो संभव है कि आपकी गाड़ी में सही कूलेंट नहीं हो. ऐसे में आपको एंटी-फ्रीज एलिमेंट का उपयोग करना चाहिए. ये आपकी मोटरसाइकिल को सही से चलाने में मदद करता है और ये मार्केट में आसानी से और कम दाम में मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: VAAN Electric ने लॉन्च की 70 हजार की इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें क्या हैं इसमें खास