. New Delhi, Delhi, India
शर्त लगा लीजिए भारत में बनीं ये 5 डरावनी फिल्में अकेले नहीं देख पाएंगे
बॉलीवुड की डरावनी फ़िल्में देखने का शोक अधिकतर सभी लोगों को होता हैं.(फोटो साभार: Pixabay)
बॉलीवुड की डरावनी फ़िल्में देखने का शोक अधिकतर सभी लोगों को होता हैं. डरावनी फ़िल्में देखने से कई लोगों के बदन में कापने लग जाते है. भारत में बनी कुछ ऐसी भी डरावनी फ़िल्में हैं, जिसको आप बिलकुल भी अकेले नहीं देख सकते हैं. कुछ लोगों के लिए डरावनी फिल्में देखन एक रोमांचक अनुभव होता है और कई लोग इस अनुभव को पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. यह पर हम आपको भारत में बनी ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनको देखकर आपके पसीने निकल जाएंगे.
यह भी पढ़े: Sharman Joshi आजकल कहां गायब हैं? थ्री इडियट्स में दी थी जबरदस्त परफोर्मेंस
1.कृष्णा कॉटेज (Krishna Cottage)
इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर की मां-बेटी टीम द्वारा किया गया था. यह फिल्म एक किताब के एर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म के डरावने खुलासों और रहस्य का लोग का बहुत मनोरंजन करते हैं. इस फिल्म के लास्ट में भी कुछ ऐसा हैं, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है. यह फिल्म एक बेहतरीन उदाहरण है Well Made Horror फिल्म का.
यह भी पढ़े: कौन हैं Kichcha Sudeep? हिंदी भाषा विवाद पर अजय देवगन से भिड़े
2.मर्डर 2 (Murder 2)
मर्डर 2 एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जो एक पूर्व पुलिस अधिकारी अर्जुन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक गैंगस्टर दलाल समीर ने अपनी लापता वेश्या के पीछे के रहस्य को सुलझाने के लिए काम पर रखा है. इस फिल्म में इमरान हाशमी हीरो हैं और प्रशांत नरायनन ने खलनायक की भूमिका अदा की थी. दोनों के अपने अपने परफॉरमेंस से ऑडियंस का दिल जीता था.
यह भी पढ़े: रिएक्शन: अजय देवगन BJP का मुखपत्र, हिंदी कभी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं होगी
3.राज़ (Razz)
राज़ फिल्म साल 2002 में बनी हिन्दी भाषा की हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट तथा निर्माण मुकेश भट्ट, कुमार एस. तौरानी और रमेश एस. तौरानी ने किया है. बिपाशा बसु और दीनो मौर्या की फिल्म राज़ आज भी Cult मानी जाती है. यह फिल्म बहुत ही डरावनी है. फिल्म में बिपासा बासु, डिनो मोरिया और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं.इस फिल्म की सफलता के बाद राज का दूसरा और तीसरा पार्ट भी रिलीज किया गया.
यह भी पढ़े: फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना रिलीज, लोग बोले- धांसू फिल्म होगी बॉस
4.रागिनी एमएमएस (Ragini MMS)
रागिनी एमएमएस वर्ष 2011 में रिलीज हुई एक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी और निर्माण जितेंद्र और शोभा कपूर ने किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कम बजट में बनी ये फिल्म अपनी दमदार कहानी, प्रभावी निर्देशन और संस्पेंस से सबको चौंका दिया था. रागिनी एमएमएस फिल्म में सन्नी लियोन अपने एक ऐसे रुप में नजर आई, जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा तक नहीं होगा.
यह भी पढ़े: 'हिंदी राष्ट्रीय भाषा' विवाद में अब सोनू सूद भी कूद पड़े, कही ये बात
5.1920
1920 विक्रम भट्ट द्वारा लिखित और निर्देशित एक 2008 की भारतीय हिंदी रहस्य हॉरर फिल्म है. यह फिल्म प्रेतवाधित घर में रहने वाले एक विवाहित जोड़े के आसपास की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव लेकर आई. यह फिल्म 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. यह फिल्म ना सिर्फ Box Office कर कामयाब रही थी ब्लकि इसे Critics ने भी पूरे नंबर दिये थे.
यह भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया अपने शूज-ड्रेसेज का कलेक्शन, करोड़ों में कीमत