. Bihar, India
बिहार में मुकेश साहनी को बड़ा झटका, VIP के तीन विधायक बीजेपी में शामिल
मुकेश साहनी को बिहार में लगा बड़ा झटका (फोटोः PTI)
- मुकेश साहनी को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है
- वीआईपी के सभी तीन विधायक बीजेपी में शामिल
- वीआईपी के पास बिहार में एक भी विधायक नहीं हैं
बिहार में बड़ा सियासी बवाल की सुगबुगाहट काफी समय से चल रही थी. वहीं, मुकेश साहनी जो लगातार कह रहे थे कि उन्हें एनडीए से बाहर करने की साजिश रची जा रही है. वह बुधवार को सच होता दिख रहा है. मुकेश साहनी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा, विकासशील इंसान पार्टी के तीन विधायक(स्वर्ण सिंह, राजू सिंह, मिश्री लाल यादव) भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्हें कोई नाराज़गी नहीं है। ये सभी अपने घर वापस आए हैं.
यह भी पढ़ेंः लालू यादव का AIIMS में चल रहा इलाज, तेजस्वी ने कहा- इंफेक्शन तेजी से बढ़ रहा
वीआईपी के सभी तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तीनों विधायकों को मान्यता दी है.
यह भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के सीएम, मोदी-योगी शपथ ग्रहण में रहे मौजूद
बता दें, वीआईपी के पास निर्वाचित प्रतिनिधियों के तौर पर केवल यही तीन विधायक और एक विधान पार्षद मुकेश सहनी खुद हैं. वहीं, दो महीने के अंदर मुकेश सहनी के एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
उसके बाद उनका मंत्री पद भी जा सकता है. अब उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी व्यक्त की है. उनके बयान से साफ दिखा कि जेडीयू वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के समर्थन में है. मांझी की पार्टी भी सहनी के समर्थन में है.
यह भी पढ़ेंः बंगाल में 8 लोग जिंदा जलाए गए, ममता बनर्जी बोलीं- हत्याओं को सही नहीं ठहरा रही, लेकिन...
बता दें कि बिहार के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की प्रत्याशी डॉ. गीता कुमारी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. बता दें, इस सीट पर वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से उपचुनाव हो रहा है. लेकिन बीजपी ने भी इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है. इस सीट पर बेबी कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है.