. Mumbai, Maharashtra, India
बॉलीवुड सेलेब्स ने इस तरह मनाया मदर्स डे, देखें मां के साथ इनकी तस्वीरें
अपनी मां और सासु मां के साथ आलिया भट्ट्. (फोटो साभार: Instagram/AliaBhatt)
- 8 मई का दिन दुनियाभर में मातृ दिवस यानी Mother's Day मनाया गया.
- सोशल मीडिया पर मदर्स डे पर लोगों ने इसे काफी उत्साह के साथ मनाया.
- इन सेलेब्स ने भी मां और सासु मां के साथ तस्वीरें शेयर की.
दुनियाभर में 8 मई को दिन मातृ दिवस यानी Mother's Day मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया से जुड़े हर प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपनी-अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए इस खास दिन को मना रहे हैं तो ऐसे में सेलिब्रिटीज पीछे कैसे रह सकते हैं. सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स ने अपनी-अपनी मां और सासु मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए मदर्स डे का खास दिन मनाया है.
यह भी पढ़ें: मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए मां को ये यूनिक गिफ्ट्स देकर से करें खुश
बॉलीवुड सेलेब्स ने इस तरह मनाया मदर्स डे
कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
कटरीना कैफ ने अपनी मां और सासु मां के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा- हैप्पी मदर्स डे.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आलिया भट्ट ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी खूबसूरत दोनों मां. हैप्पी मदर्स डे-सभी दिन हर दिन.'
जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor)
जान्ह्वी कपूर ने मां श्रीदेवी के साथ की अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'यहां तक की आपकी गैरमौजूदगी में, मैं आपको हर दिन महसूस करती हूं. आपकी गैर मौजूदगी में, आप इस दुनिया की बेस्ट मां हैं, बहुत प्यार करती हूं.'
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे मम्मी. तब से प्यार करती हूं जब आपके पेट में थी. ये मेरी फेवरेट जगह है जहां मैं आपके साथ जाती हूं, मैं कोशिश करती हूं आपको गर्व महसूस कराऊं और आपको खुश रखूं.'
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)
करीना कपूर ने करिश्मा कपूर के साथ की मां बबीता के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, 'ये कारण है कि हम इस दिल में रहते हैं, करिश्मा कपूर'
काजोल (Kajol)
काजोल ने मां तनुजा के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मदर्स डे सेलिब्रेशन लेकिन क्या हमें इसे मनाने की जरूर सच में है?'
बता दें, 8 मई के दिन इंटरनेशनल मदर्स डे मनाया जाता है और इसे दुनियाभर में सेलिब्रेट करते हैं. मगर बहुत से लोग मानते हैं कि मां का दिन तो हर दिन ही है तो इसे मनाने के लिए एक दिन नहीं बल्कि हर दिन उनके नाम करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Mother's Day 2022: इस साल मदर्स डे पर करें ये खास काम, मां के चेहरे पर आएगी खुशी