. New Delhi, Delhi, India
मुंडका अग्निकांड का बिल्डिंग मालिक गिरफ्तार, हादसे के बाद से था गायब
मुंडका अग्निकांड में 27 की मौत. (फोटो साभार: PTI)
दिल्ली के मुंडका (Mundka) अग्निकांड में दिल्ली पुलिस ने रविवार को बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा (Manish Lakra) को गिरफ्तार कर लिया है. अग्निकांड की जांच कर रही पुलिस ने इस बात की जानकरी दी है. लाकड़ा हादसे के बाद से गायब चल रहा था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: मुंडका के बाद नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आग लगने के दौरान मनीष लाकड़ा अपने परिवार के साथ बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर था और क्रेन की मदद से परिवार समेत नीचे आ गया था. इसके बाद से वो फरार हो गया था.
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी एस शर्मा ने बताया, "अग्निकांड में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है और 12 घायल हो गए हैं. हम शवों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम की मदद लेंगे. हमने इस हादसे की एफआईआर दर्ज कर ली है. कंपनी के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. संभावना है कि और शव बरामद किए जा सकते हैं. क्योंकि बचाव अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के मुंडका में लगी आग पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान
दिल्ली के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा, "यह एक सीसीटीवी गोदाम और कार्यालय था. हम तब से तलाशी कर रहे हैं. लोगों ने बताया है कि कई लोग अंदर फंस गए हैं."
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई, जिसमें एक सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माण कंपनी का ऑफिस है.
यह भी पढ़ें: Delhi Fire: CM केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जताया शोक
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये एक तीन मंजिला व्यवसायिक इमारत है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए किया जाता है. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को आग लगने की सूचना शुक्रवार शाम 4.40 बजे मिली, जिसके बाद 20 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पीएम मोदी ने दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान भी किया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक