. New Delhi, Delhi, India
शाहीन बाग में आज चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स देगी दिल्ली पुलिस
शाहीन बाग में आज चलेगा बुलडोजर. (फोटो साभार: PTI)
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम रुकेगा नहीं. फोर्स की कमी के चलते MCD ने इस पर ब्रेक लगा दिया था लेकिन अब जानकारी आ रही है कि दिल्ली पुलिस पर्याप्त सुरक्षाबल मुहैया कर रही है. लिहाजा, शाहीन बाग में MCD का बुलडोजर चलता दिखाई देगा. पहले भी पुलिस सुरक्षा नहीं मिलने की वजह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर 8 मई तक रोक लगा दी गई थी. हालांकि इसपर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि एमसीडी का कहना है कि उसे पुलिस फोर्स नहीं मिली है. मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा कि शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन के लिए एमसीडी को पुलिस फोर्स नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी एक दिन दाने-दाने का हो जाएगा मोहताज, युवराज सिंह के पिता का बयान
एबीपी के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसके पास पर्याप्त जवान नहीं हैं. आज शाहीन बाग मेन रोड, जसोला नाला से और कालिंदी कुंज पार्क इलाके में बुलडोजर चलना है. इसके लिए एमसीडी ने पहले से ही नोटिस चिपका रखा है. हालांकि दक्षिणी दिल्ली MCD सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह का कहना है कि नोटिस के बाद 70 फीसदी इलाकों में लोगों ने खुद से ही अवैध कब्जा हटा लिया है.
यह भी पढ़ें: चक्रवात 'असानी' करने वाला है जीवन मुश्किल, जानें देश के किस हिस्से में मचाएगा तबाही
अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में मेयर मुकेश सूर्यन ने खुद दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में अधिकारियों के साथ जाकर अवैध निर्माण का सर्वे कराया था, जिसके बाद से ही शाहीन बाग और आसपास के इलाकों में हलचल बढ़ी हुई है. ऐसे में अगर पुलिस ने सुरक्षाबल मुहैया कराया तो अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलना तय है.
यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices 09 May: जानें आज किस रेट पर बिक रहा है पेट्रोल-डीजल
बताये गए प्लान के मुताबिक, 4 मई को तुगलकाबाद के एमबी रोड के आसपास करणी शूटिंग रेंज इलाके में अतिक्रमण हटाया गया था. तब स्थानीय लोगों ने दक्षिणी दिल्ली नगर-निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया था. उनका कहना था कि उनकी दुकानें यहां 15 साल से थीं. अब नगर निगम अचानक उन्हें तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या CSK अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है?