. New Delhi, Delhi, India
डाक विभाग में करीब 39 हजार GDS के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
डाक विभाग में जीडीएस के पदों पर भर्ती (प्रतीकात्मक फोटोः Twitter/@ANI)
- पूरे देश के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती
- डाक विभाग में 38,926 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए भर्ती
- ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू
डाक विभाग (Post Office) में बड़ी संख्या में भर्ती निकाली गई है. पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने की इच्छा रखनेवाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. डाक विभाग ने पूरे देश के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत 38,926 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए भर्ती की जाएगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 2 मई से शुरू हो गई है.
य़ह भी पढ़ेंः Metro Recruitment: मेट्रो में निकली शानदार भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार अपना ऑनलाइन अप्लीकेशन 5 जून 2022 तक सबमिट कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें. नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ेंः ISRO में Phd और एमटेक डिग्री वालों के नौकरी, जानें पूरी डिटेल
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) में उत्तीर्ण होना जरूरी है. आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है. 40 वर्ष से अधिक आयु उम्मीदवार की नहीं होनी चाहिए. हालांकि, भारत सरकार के नियमों के मुताबिक, आयु सीमा में छुट का भी प्रावधान है.
यह भी पढ़ेंः SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
उम्मीदवरों को आवेदन करते समय 100 रुपये का शुल्क भी भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा. आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपने प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉफी अपलोड करनी होगी.
यह भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें डिटेल
बता दें, महिला उम्मीदवार समेत एससी-एसटी और पीडब्लयू उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगाय यानी उनके लिए शुल्क माफ है. आवेदन डाक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in के जरिए कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Bank of India में 696 विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें कब शुरु होंगे आवेदन