. New Delhi, Delhi, India
CBSE New Chairperson: निधि छिब्बर सीबीएसई की नई अध्यक्ष नियुक्त
निधि छिब्बर सीबीएसई की नई अध्यक्ष होंगी (प्रतीकात्मक फोटोः Twitter/@ANI)
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निधि छिब्बर (Nidhi Chhibber) को शुक्रवार को केंद्र द्वारा किए गए शीर्ष स्तरीय नौकरशाही फेरबदल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी छिब्बर वर्तमान में भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि उन्हें भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के रैंक और वेतन में सीबीएसई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Elon Musk का ट्वीट- Twitter डील अभी अस्थायी रूप से होल्ड पर
मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार देवांगन को विद्युत मंत्रालय के आरईसी लिमिटेड का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
वह वर्तमान में विद्युत मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.
प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव एस गोपालकृष्णन को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव राकेश सरवाल अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक होंगे.
यह भी पढ़ेंः NEET-PG 2022 Exam 21 मई को ही होगा, SC ने परीक्षा टालने से इनकार किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव अदिति दास राउत को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है.
कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्याम भगत नेगी कैबिनेट सचिवालय के अतिरिक्त सचिव होंगे.
यह भी पढ़ेंः मैं बाबरी के बाद दूसरी मस्जिद नहीं खोना चाहता: ज्ञानवापी पर असदुद्दीन ओवैसी
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव मनीषा सिन्हा को उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है और कुमार अनुग्रह प्रसाद सिन्हा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव होंगे.
शुक्रवार को हुए फेरबदल में केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर के कुल 17 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ेंः Kedarnath Yatra में बंद हो गया VIP दर्शन, सरकार ने किया ऐलान