. New Delhi, Delhi, India
CG Board 10th, 12th Result 2022: 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा रिजल्ट के ये बने टॉपर्स.(फोटो साभार: PTI)
- छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया.
- इस साल कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 79.30% दर्ज किया गया है.
- कक्षा 10वीं में 74.23 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.
Chhattisgarh Board 10th,12th Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को ( CG Result 2022 ) जारी कर दिया है. इसके बाद मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर लाइव हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कुछ दिन पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को मुफ्त हेलीकॉप्टर की सवारी का ऐलान किया हैं. छात्र अपना रिजल्ट results.cg.nic.in पर भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NEET-PG 2022 Exam 21 मई को ही होगा, SC ने परीक्षा टालने से इनकार किया
जानकरी के लिए बता दें कि प्रत्येक साल छत्तीसगढ़ में कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में लगभग 8 लाख छात्र शामिल होते हैं. कक्षा 10 के लिए 3 मार्च से 23 मार्च और कक्षा 12 के लिए 2 मार्च से 30 मार्च, 2022 तक परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा कोरोना सावधानियों के साथ ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी . पिछले वर्ष कक्षा 10वीं में 100 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 97.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
इस साल कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 79.30 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जिसमें से 81.15 प्रतिशत लड़कियां और 77.03 प्रतिशत लड़के शामिल है. वहीं, कक्षा 10वीं में 74.23 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें: यूपी के सभी मदरसों के प्राथर्ना में अनिवार्य किया गया राष्ट्रगान 'जन गण मन'
यह रहे 12वीं के टॉपर
12वीं कक्षा के बालोद के रितेश ने 95.60 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया है.
लड़कियों ने मारी बाजी
आधिकारिक सूचना के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में रायगढ़ की सुमन पटेल और सोनाली ने टॉप किया है और दूसरा स्थान आशिफा ने प्राप्त किया है.
यह भी पढ़ें: IMA का मनसुख मंडाविया को पत्र, NEET PG 2022 को Postpone करने की मांग रखी
कैसे चेक करें रिजल्ट? यहां देखें तरीका
सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
फिर होम पेज पर दिख रहे 'Chhattisgarh Board 10th / 12th Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें।अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब आप CGBSE 10th, 12th Result 2022 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NEET PG 2022: कब जारी होगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड? फॉलो करें ये स्टेप्स