. New Delhi, Delhi, India
Chanakya Niti: किसी व्यक्ति को परखें तो इन बातों को कभी ना भूलें, जानें
इन बातों को याद रखें. (फोटो साभार: Unsplash)
आचार्य चाणक्य नीतियों को आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना होगा. ऐसा भी बताया जाता है कि चाणक्य नीतियों को ही अपनाकर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे और उनकी नीतियों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य की कई शिक्षाएं और नीतियां आज भी प्रासंगिक है. उनकी शिक्षाएं सफलता पाने पाने और अच्छा इंसान बनने में काफी मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी में हैं 4 गुण? तो आप से ज्यादा भाग्यशाली और कोई नहीं
आचार्य चाणक्य की नीतियां कठोर तो होती हैं लेकिन इसमें जीवन की सच्चाई छिपी होती है. भागदौड़ भरी जिंदगी में आप इन विचारों को जरूर अपनाया करें. चाणक्य नीति में आज आपको बताते हैं कि अगर आप किसी इंसान को परखना चाहते हैं को ये कैसे करना चाहिए?
लोगों को परखने के आसान उपाय
चाणक्य नीति के अनुसार, जिस तरह सोने की परख घिसकर, काटकर, गर्म करके और पीटकर करते हैं उसी तरह से अगर इंसान को परखना है तो उनमें त्याग, आचरण, गुण और कर्म से उन्हें परखिए. इंसान के अंदर त्याग की भावना है तो वो कभी आपको धोखा नहीं देगा बल्कि आपके लिए अपनी खुशियों को त्यागने का भाव रखेगा. अगर व्यक्ति का आचरण अच्छा है तो वो कभी दूसरों में बुराइयों को नहीं ढूंढता बल्कि अपनी बुराइयों को ढूंढकर उन्हें सही करता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सफलता पाने के लिए हमेशा याद रखें ये 5 बात, नहीं मिलेगी हार
इंसान के अंदर अगर झूठ बोलने, अहंकार के, लोगों का अपमान करने वाले गुण हैं तो ऐसे लोगों से दूरियां बनाने में समझदारी होती है. इंसान का जीवन कर्मों पर आधारित है. इंसान के कर्म ही बताते हैं कि सामने वाला आदमी अच्छा है या बुरा है. ऐसा इसलिए क्योंकि गलत व्यक्तियों के साथ का असर अक्सर जीवनभर रह जाता है.
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि अगर किसी भी इंसान को आप परखना चाहते हैं तो उनके व्यक्तित्व में सबसे पहले त्याग, गुण, आचरण और कर्म को देखें इससे आपको उनके बारे में सबकुछ पता चल जाएगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कभी किसी के सामने भूलकर भी ना करें इस एक चीज का जिक्र