. New Delhi, Delhi, India
Chanakya Niti: इन 3 कामों के बाद तुरंत करें स्नान, वरना पड़ सकता है भारी
चाणक्य नीति को अपनाने से होते हैं फायदे. (फोटो साभार: Unsplash)
- आचार्य चाणक्य अपनी नीतियों में बहुत सारी बातें सिखाई हैं.
- आचार्य चाणक्य एक अर्थास्त्री भी थे जो एक सभा की शान थे.
- अर्थशास्त्र, राजनीति और कूटनीति का उन्हें काफी ज्ञान था.
आचार्य चाणक्य नीतियों को आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना होगा. ऐसा भी बताया जाता है कि चाणक्य नीतियों को ही अपनाकर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे और उनकी नीतियों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य की कई शिक्षाएं और नीतियां आज भी प्रासंगिक है. उनकी शिक्षाएं सफलता पाने पाने और अच्छा इंसान बनने में काफी मदद कर सकता है. मगर हम यहां आपको ये बताएंगे कि जब भी ये 3 काम करें तो तुरंत नहा लें वरना बहुत परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: किन लोगों की उम्र समय से पहले ढलती है? जानें उनका व्यक्तित्व
किन 3 कामों के बाद तुरंत नहाना चाहिए?
1. दाह संस्कार: जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो उनकी शवयात्रा में जाने वालों को तुरंत घर आकर नहाना चाहिए. बिना स्नान करे घर में प्रवेश करने से कई तरह के कीटाणु घर आ जाते हैं. कभी-कभी निगेटिव एनर्जी भी आपके साथ घर आ जाती है और बहुत सी अनहोनियां होने लगती हैं. इसलिए घर आकर तुरंत नहा लें.
2. मालिश के बाद: जब भी शरीर में तेल मालिश करवाते हैं तो तुरंत उन्हें नहा लेना चाहिए. सप्ताह में एक दिन तेल मालिश जरूर कराएं लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि तेल मालिश के तुरंत बाद आप नहाएं. ऐसा करने से आपके शरीर की पूरी गंदगी बाहर आ जाती है और त्वचा चमकदार हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी में हैं 4 गुण? तो आप से ज्यादा भाग्यशाली और कोई नहीं
3. बाल कटवाना: आचार्य चाणक्य के अनुसार जब भी हम बाल कटवाते हैं तो छोटे-छोटे बाल चिपक जाते हैं जो शरीर में चुभते हैं. इसका एक धार्मिक कारण भी है जिसे करने के तुरंत बाद आपको नहा लेना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कभी किसी के सामने भूलकर भी ना करें इस एक चीज का जिक्र