. New Delhi, Delhi, India
आपकी स्किन की चमक बढ़ा देगा नारियल तेल और बेकिंग सोडा, जानें इस्तेमाल का तरीका
चेहरे के लिए नारियल तेल और बेकिंग सोडा बहुत फायदेमंद. (फोटो साभार: Unsplash)
Skin Care Tips: आज के समय में हर कोई अपनी स्किन (Skin) को खूबसूरत बनाना चाहता है. चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला, हर कोई अपनी स्किन पर चमक पाने की कई प्रकार के प्रयास करते हैं लेकिन इन दिनों बढ़ते प्रदूषण (Pollution) और गलत खानपान की वजह से स्किन की चमक खो जाती है. काफी मेहनत के बावजूद स्किन पर निखार लाना मुश्किल सा हो जाता है. खासतौर पर महिलाओं की स्किन पुरुषों की तुलना में काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है, जिसकी वजह से उन्हें हर चीज का इस्तेमाल सोच समझकर करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: होठों का कालापन इन 2 तरह की क्रीम से दूर करें, जानें बनाने के तरीके और फायदे
स्किन के प्रति लापरवाही काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है. इसलिए हमेशा व्यक्ति को अपने चेहरे पर सोच समझकर स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा आप घरेलू उपायों (Home Remedies) से आसानी से अपनी स्किन पर निखार ला सकते हैं. नारियल तेल (Coconut Oil) और बेकिंग सोडा (Baking Soda) का कॉम्बिनेशन स्किन पर निखार लाने के लिए लाभकारी हो सकता है. यह पैक सेंसटिव स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है. आइए जानते हैं नारियल तेल और बेकिंग सोडा के फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका.
बेकिंग सोडा और नारियल के तेल का इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल-
1. टैनिंग से राहत दिलाने में सहायक
टैनिंग (Tanning) की परेशानी को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नारियल तेल का कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको 1 चम्मच बेकिंग सोडा लेना होगा. अब इसमें 2 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. दोनो सामग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर करीब 5 मिनट के लिए लगा रहने दें और चेहरे की अच्छे से मसाज करें. इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपका पूरा चेहरा अच्छे से साफ हो जाएगा. साथ ही इस नुस्खे से टैनिंग की समस्या भी दूर हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: हमेशा खूबसूरत और जवां दिखना है आसान, बस आहार में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स
2. सेंसिटिव स्किन
सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) वाले लोगों के लिए यह कॉम्बो नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है. इसे आप अपने घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्स कर लें. अब इसे अच्छे से मिक्स करके रख दें. करीब 1 सप्ताह तक आप इसका इस्तेमाल क्लीनर के रूप में कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि इसे चेहरे पर अधिक समय तक लगाकर न छोड़ें. ये आपकी स्किन पर मॉइश्चराइजर की तरह कार्य करता है. साथ ही स्किन की गहराई से साफ करने में सहायक हो सकता है.
3. डार्क सर्कल से छुटकारा
डार्क सर्कल (Dark Circle) की समस्या से निजात दिलाने में नारियल तेल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इसके लिए 1 चुटकी बेकिंग सोडा लें. इसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने डार्क सर्कल पर लगाएं. जब पेस्ट पूरा सूख जाए, तो इसे ठंडे पानी से धोकर अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. इससे आपके डार्क सर्कल कुछ ही दिनों में हल्के पड़ने लग जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Skin Care: अंडे में सिर्फ ये एक चीज मिलाकर लगाएं मिलाकर लगाएं, त्वचा में देखें ये कमाल
नारियल तेल और बेकिंग सोडा से मिलने वाले फायदे (Coconut oil and Baking Soda Benefits)
स्किन के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यह आपकी स्किन पर नमी बनाए रखने में असरदार होता है. इसके अलावा ये आपकी स्किन को लंबे समय तक ड्राई नहीं होने देता है. साथ ही ये आपकी स्किन से दाग-धब्बों और झुर्रियों को दूर करने में भी बहुत प्रभावी होता है.
वहीं, बेकिंग सोडा की बात कि जाए, तो ये त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल में लेने से स्किन की डेड सेल्स निकल सकती है. साथ ही ये नए सेल्स का निर्माण करने में आपकी सहायता कर सकता है. इसलिए आप इन दोनों के मिश्रण का अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)
इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: बिना मेकअप के लगना है Samantha Prabhu जैसा सुंदर, तो अपनाएं ये बेहद आसान टिप्स