. New Delhi, Delhi, India
देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, लेकिन पॉजिटिविटी रेट अब भी 20% से ज्यादा
देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 20.75% प्रतिशत है. (फोटो साभार: freepik)
Covid-19 Cases In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 24 जनवरी को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन पहले से 27,469 कम हैं. बता दें कि 2,43,495 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं और 439 लोगों की मौत हुई हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 22,49,335 है और डेली पॉजिटिविटी रेट 20.75% प्रतिशत है.
भारत का कोविड टैली (Covid Tally) 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.
इसे भी पढ़ें: आपके पेट की चर्बी बढ़ने के पीछे हो सकती हैं ये गलतियां, पहचान कर आज से ही करें सुधार
कर्नाटक में 24 घंटे में आए इतने नए केस
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50,210 नए केस मिले हैं. इससे पहले 5 मई 2021 को राज्य में 50,112 मामले मिले थे. राज्य में पिछले 24 घंटों में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 22,842 लोगों ने इस संक्रमण पर जीत हासिल की है. राज्य में अब तक 3121274 लोग कोरोना को हरा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Health Tips: कश्मीरी बादामी कहवा से मजबूत होगी इम्यूनिटी, जानिए इसको बनाने की विधि
महाराष्ट्र में 40,805 नए कोविड केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 40,805 नए कोविड केस सामने आए हैं. इस दौरान 44 मौतों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब एक्टिव केस 2,93,305 हो गए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो पुणे सिटी में 6284 केस, पीसीएमसी में 4085, नागपुर नगर निगम में 3477, मुंबई में 2550, नासिक शहरी एरिया में 1644, नवी मुंबई में 1166, अहमदनगर में 10236 और सतारा में 1069 कोरोना केस रविवार को दर्ज किए गए.
इसे भी पढ़ें: कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जरूर बदल दें अपना टूथब्रश, जानें क्यों?