. Mumbai, Maharashtra, India
'जडेजा विवाद' के बीच CSK का MI से सामना, देखें दोनों की संभावित Playing XI
CSK का मुंबई इंडियंस से मुकाबला. (फोटो साभार: PTI)
- चेन्नई सुपर किंग्सऔर मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.
- मुंबई इंडियंस सीजन 15 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है.
- वहीं CSK भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 59वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. मुंबई इंडियंस जहां पॉइंट्स टेबल (Points Table) में 4 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है, वहीं 8 पॉइंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स उनसे एक स्थान ऊपर नौवें पर हैं. कुल मिलाकर 9 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली इन दो टीमों के लिए ये सीजन बेहद ख़राब रहा है. मुंबई और CSK के बीच ये मुकाबला 12 मई को शाम साढ़े 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर की कोहली को सलाह- IPL 2022 के बाद क्रिकेट खेलना छोड़ दें!
बता दें कि CSK अभी एक विवाद से गुजर रही है. रवींद्र जडेजा चेन्नई की कप्तानी छोड़ने के कुछ दिनों बाद पसली की चोट की वजह से शेष आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. हालांकि, खबर चल रही है कि CSK चोट के कारण नहीं बल्कि किसी विवाद के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं.
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना बाकी टीमों पर निर्भर है. चेन्नई 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच सकती है और 4 टीमों के पहले से ही इतने या इससे ज्यादा पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से दहशत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी है. मुंबई इंडियंस ने CSK के खिलाफ 19 मुकाबले जीते हैं, जबकि CSK को मुंबई के खिलाफ 14 सफलताएं मिली हैं. इस सीजन में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब चेन्नई ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. एमएस धोनी ने जयदेव उनादकट के आखिरी ओवर की आखिरी 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर मैच जीत लिया था.
प्लेइंग-XI में बदलाव की बात करें तो चेन्नई के बिना किसी बदलाव के उतरने की उम्मीद है. मुंबई इंडियंस एक बदलाव कर सकती है. रमनदीप की जगह अनमोलप्रीत को मौका मिल सकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
मुंबई इंडियंस संभावियत प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह/अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, कायरन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सुरेश रैना का बड़ा रिकॉर्ड, अब धोनी की बारी