. Mumbai, Maharashtra, India
CSK vs DC: चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी, चोट के चलते रवींद्र जडेजा बाहर
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर ली गेंदबाजी. (फोटो साभार: Twitter/@IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग का 55वां मुकाबला डॉ डीवाई पाटील स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, इस गेंदबाज का तोडा रिकॉर्ड
आईपीएल (IPL) का 55वां मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. ये मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें जब भी चेन्नई और दिल्ली का आमना सामना हुआ है तो चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है. चेन्नई ने अब तक दिल्ली के खिलाफ 14 मुकाबले जीते हैं. वहीं दिल्ली सिर्फ 9 जीत पाई है. ऐसे में आज का मैच बड़ा दिलचस्प होने वाला है.
यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें सीएसके ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 3 में जीत मिली और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई 6 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें नंबर पर मौजूद है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति चेन्नई से अच्छी है. दिल्ली ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 5 में जीत मिली और 5 में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवे नंबर पर मौजूद है.
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि उनकी जगह पर शिवम दुबे को टीम में जगह दी गई है.
दिल्ली कैपिटल्स ने दो बदलाव किए हैं. उन्होंने मनदीप सिंह की जगह पर श्रीकर भरत को टीम में जगह दी हैं. बता दें कि भरत अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेलेंगे. वहीं, अक्षर पटेल की भी प्लेइंग-11 में एंट्री हुई हैं.
यह भी पढ़ें: माइकल हसी ने उस पल को किया याद जब स्पीच के समय धोनी के निकल रहे थे आसूं
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (w/c), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
यह भी पढ़ें: 'सिर्फ गति से कुछ नहीं होगा', उमरान मलिक पर बरसे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज