. Mumbai, Maharashtra, India
CSK vs MI: तिनके की तरह बिखर गई चेन्नई की बल्लेबाजी, 97 पर मुंबई ने किया ऑलआउट
डेनियल सैम्स ने तीन विकेट लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी (फोटोः Twitter/@IPL)
- चेन्नई ने मुंबई को महज 98 रन का टारगेट दे सकी
- चेन्नई का कोई भी बल्लेबाजी ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक नहीं सका
- चेन्नई के बल्लेबाजों की विकेट तिनके की तरह बिखर गई
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 59वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर ही खेल पायी और 97 रन पर ऑलआउट हो गई. चेन्नई ने मुंबई को महज 98 रन का टारगेट दे सकी. चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे अधिक नाबाद 36 रन बनाए. चेन्नई के बल्लेबाजों की विकेट तिनके की तरह बिखर गई. डेनियल सैम्स ने शुरुआती तीन विकेट लेकर चेन्नई को दवाब में डाल दिया. इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई.
यह भी पढ़ेंः 'अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे रवींद्र जडेजा'
चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने आए डेवोन कॉनवे को डेनियल सैम्स ने गोल्डन डक किया. वहीं इसके बाद आए मोइन अली भी गोल्डन डक हुए. इसके बाद रितुराज गायकवाड़ भी डेनियल सैम्स की अगली ओवर में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विकेट गिरना यहां भी नहीं रूका और बुमराह ने अपने पहली ओवर में ही रोबिन उथप्पा को 1 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अंबाती रायडू आए और वह भी 10 रन बनाकर आउट हो गए.
हालांकि, एक तरफ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खड़े रहे. लेकिन उनका साथ कोई बल्लेबाज नहीं दे सका. महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए. लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरता ही रहा. शिवम दूबे 10 रन बना कर आउट हो गए. ब्रावो भी 12 रन बनाकर कार्तिकेय की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद समरजीत सिंह को भी कार्तिकेय ने 2 रन पर आउट कर दिया. महेश थीक्षाना भी गोल्डन डक हो गए. आखिर में मुकेश चौधरी 4 रन बनाए और रन आउट हो गए.
यह भी पढ़ेंः दिग्गज क्रिकेटर की कोहली को सलाह- IPL 2022 के बाद क्रिकेट खेलना छोड़ दें!
मुंबई की ओर से डेनियल सैम्स ने सबसे अधिक 3 विकेट लिये. वहीं, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट लिये. जबकि बुमराह और रमनदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये.
यह भी पढ़ेंः आर अश्विन की रिकॉर्ड पारी देख भावुक हुईं वाइफ प्रीति, देखें वायरल रिएक्शन
मुंबई की टीम- रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
चेन्नई की टीम- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
यह भी पढ़ेंः बेहद खूबसूरत हैं Mitchell Marsh की वाइफ, यहां देखें उनकी रोमांटिक फोटोज