. Mumbai, Maharashtra, India
CSK vs MI: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चेन्नई से लेगी पिछले मैच का बदला
मुंबई और दिल्ली के बीच आईपीएल 2022 में 59वां मैच (फोटोः Twitter/@IPL)
- मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
- मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीेएल 2022 में दूसरी बार भिड़ंत है
- मुंबई अपने सम्मान और चेन्नई अपने अस्तित्व के लिए मैच खेलेगी
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 59वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे तो मुंबई पहले ही प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गया है. लेकिन चेन्नई के पास एक छोटी सी उम्मीद है. अगर आईपीएल के आगामी मैचों में हार जीत का कोई बड़ा उलटफेर होता है तो चेन्नई को मौका मिल सकता है. लेकिन आज मुंबई से मैच हारता है तो चेन्नई की वह उम्मीद भी खत्म हो जाएगी. यानी चेन्नई आईपीएल 2022 में अपने अस्तित्व के लिए मैदान में उतरेगा. वहीं, मुंबई सम्मान लिए ये मैच खेलेगा.
यह भी पढ़ेंः 'अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे रवींद्र जडेजा'
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, चेन्नई पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. चेन्नई और मुंबई के बीच आईपीएल 2022 में दूसरी बार भिड़ रहे हैं. इससे पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से शिकस्त दी थी. ऐसे में मुंबई इस हिसाब को भी बराबर करना चाहेगी. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की थी. मुंबई ने 156 रन का टारगेट दिया था. वहीं, चेन्नई ने टारगेट पूरा कर तीन विकेट से मैच को जीत लिया था.
यह भी पढ़ेंः दिग्गज क्रिकेटर की कोहली को सलाह- IPL 2022 के बाद क्रिकेट खेलना छोड़ दें!
चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में रोहित शर्मा गोल्डन डक हुए थे. वहीं उनके साथ इशान किशन भी गोल्डन डक हुए थे. हालांकि, पिछले मैच में रविंद्र जडेजा कप्तान थे लेकिन अब वह टीम में नहीं हैं और महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः आर अश्विन की रिकॉर्ड पारी देख भावुक हुईं वाइफ प्रीति, देखें वायरल रिएक्शन
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले हुए हैं. इसमें से मुंबई ने 19 मैच जीते हैं तो वहीं, चेन्नई ने 14 मैच में जीत हासिल की है. ऐसे में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि, मुंबई के साथ चेन्नई के पिछले पांच लगातार मुकाबलों की बात करें तो इसमें चेन्नई ने तीन और मुंबई ने दो में जीत हासिल की है. मुंबई और चेन्नई दोनों चैंपियंस टीम रही है लेकिन इस सीजन में दोनों की हालत खास्ता है. ये दोनों टीमें सबसे निचले पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ेंः बेहद खूबसूरत हैं Mitchell Marsh की वाइफ, यहां देखें उनकी रोमांटिक फोटोज
मुंबई की टीम- रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
चेन्नई की टीम- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से दहशत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर