. Mumbai, Maharashtra, India
CSK vs RCB: चेन्नई ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, बेंगलोर लेना चाहेगी बदला
चेन्नई और बेंगलोर के बीच आईपीएल 49वां मैच (फोटोः Twitter/@IPL)
- चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है
- चेन्नई ने पिछले मैच में बेंगलोर को 23 रन से शिकस्त दी थी
- चेन्नई और बेंगलोर दोनों को ये मैच जीतना जरूरी है
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई के लिए तो करो या मरो जैसा है वहीं, बेंगलोर के लिए प्लेऑफ का रास्ता आसान करने के लिए काफी अहम है. चेन्नई को अब लीग की सारे मैच जीतने हैं. वहीं, बेंगलोर को लगातार तीन मैचों में हार मिली है. ऐसे में वह चेन्नई के खिलाफ अपना पुराना हिसाब चुकता कर जीत के साथ वापसी करना चाहेगा. आईपीएल 2022 में चेन्नई और बेंगलोर के बीच ये दूसरी बार भिड़ंत है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: RCB के खिलाफ मैच में धोनी पर होगी सबकी नजर, हासिल करेंगे कई उपलब्धि
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा. पिछले मैच में बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी लेकिन वह मैच नहीं जीत सकी. अब इस बार बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगी. देखना ये है कि ये मुकाबला किसके नाम होगा.
यह भी पढ़ेंः IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन
पिछले मैच में चेन्नई ने बेंगलोर को 23 रन से शिकस्त दी थी. हालांकि, इस मैच के कप्तान रविंद्र जडेजा थे. लेकिन इस बार बेंगलोर के खिलाफ धोनी कमान संभाल रहे हैं. पिछले मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी कर 217 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन बेंगलोर 193 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से अच्छी गेंदबाजी की गई थी जिससे उसे जीत हासिल हुई थी. महेश थीक्षाना ने जहां चार विकेट लिये थे वहीं रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट चटकाये थे.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लिविंगस्टोन के लंबे छक्के के बाद जब राशिद ने उनका बल्ला चेक किया
आपको बता दें, चेन्नई और बेंगलोर दोनों के लिए अहम मैच है. क्योंकि, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब हर मैच जीतना किसी भी टीम के लिए जरूरी है. बेंगलोर मौजूदा समय में लगातार हार के बाद छठे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, चेन्नई शुरू से आठवें स्थान पर है.
यह भी पढ़ेंः IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिविंगस्टोन का 117 मीटर वाला दूसरे नंबर पर
चेन्नई की टीम- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना
बेंगलोर की टीम- फाफ डु प्लेसिस (सी), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ेंः गुजरात के खिलाफ मैच में कागिसो रबाडा ने रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड