. Pune, Maharashtra, India
CSK vs SRH: चेन्नई ने SRH को दिया 203 रनों का लक्ष्य, ऋतुराज शतक से चूके
चेन्नई ने हैदराबाद को दिया 203 रनों का लक्ष्य. (फोटो साभार: Twitter/@IPL)
आईपीएल (IPL) के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन बना डाले हैं. अब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को जीतने के लिए 20 ओवर में 203 रन बनाने होंगे. चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लाजवाब पारी खेली. उन्होंने 57 बॉल पर 99 रन बनाए. हालांकि वह शतक से चूक गए.
यह भी पढ़ें: IPL: इन बल्लेबाजों ने एक ही टीम के विरुद्ध ठोके 1000 से ऊपर रन, देखें लिस्ट
आईपीएल के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने शानदार 202 रन बोर्ड पर लगा दिए. चेन्नई ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: SRH vs CSK: चेन्नई के खिलाफ Umran Malik ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने सनराइजर्स के गेंदबाजों को अच्छे से धोया. उन्होंने सिर्फ 57 बॉल पर 99 रन की पारी खेली. हालांकि ऋतुराज शतक से चूक गए. ऋतुराज ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के जड़े.
वहीं डेवोन काॅनवे की पारी भी लाजवाब रही. काॅनवे आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने सिर्फ 55 बॉल पर 85 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. सिर्फ 8 रन बनाकर वापस पवेलियन चले गए. इस तरह चेन्नई ने 20 ओवर में 202 रन बना डाले.
यह भी पढ़ें: LSG vs DC: लखनऊ को मिली सातवीं जीत, दिल्ली को 6 रनों से किया चित
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया आखिर किस वजह से मुंबई से हारी राजस्थान