. New Delhi, Delhi, India
चक्रवात 'असानी' करने वाला है जीवन मुश्किल, जानें देश के किस हिस्से में मचाएगा तबाही
बंगाल की खाड़ी में आया तूफान 'आसानी'. (फोटो साभार: PTI)
बंगाल की खाड़ी में आया तूफान 'आसानी' गंभीर चक्रवात में बदल गया है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने इसे लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. ये तूफान अगले 6 घंटे में अपने गंभीर असर दिखाएगा. चक्रवात 'असानी' (Cyclone Asani) के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इस तूफान के मद्देनजर मंगलवार से शुक्रवार के बीच पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की आशंका है.
ओडिशा और बंगाल में अलर्ट
मौसम विभाग ने असानी की गति और तीव्रता के अपने पूर्वानुमान में कहा, इसके बाद गंभीर चक्रवाती तूफान के बुधवार को भयानक चक्रवाती तूफान में बदलने और गुरुवार तक गहरे दबाव में बदलने की संभावना है. यह कहते हुए कि यह प्रणाली ओडिशा या आंध्र प्रदेश में नहीं आएगी, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात पूर्वी तट के समानांतर चलेगा और मंगलवार शाम से बारिश होने का कारण बनेगा.
यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices 09 May: जानें आज किस रेट पर बिक रहा है पेट्रोल-डीजल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने कहा, मंगलवार को 'असानी' के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने पर, उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है.
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने कहा कि राज्य सरकार ने बचाव अभियान के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है. इसके अलावा, मौसम विभाग का कहना है कि बिहार और झारखंड में भी इस तूफान का असर दिखाई दे सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या CSK अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है?
दिल्ली मे लू के कारण येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है. आइएमडी ने नौ मई यानी आज से शुरू होने वाले लू के दौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज से राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में और इजाफा होने की संभावना विभाग ने वयक्त की है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आए कोरोना के 1422 नए मामले, संक्रमण दर 5.50 प्रतिशत के नीचे