. New Delhi, Delhi, India
DC vs SRH: वार्नर के आगे हैदराबाद की गेंदबाजी फेल, 208 रनों का बड़ा लक्ष्य
डेविड वार्नर ने हैदराबाद के खिलाफ खेली शानदार पारी (फोटोः Twitter/@IPL)
- दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 208 रनों का लक्ष्य
- डेविड वार्नर ने खेली 92 रनों की धमाकेदार पारी
- रोवमैन पॉवेल ने भी 67 रनों की आतिशी पारी खेली
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए और दिल्ली को 208 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद के खिलाफ डेविड वार्नर ने शानदार पारी खेली. वहीं, रोवमैन पॉवेल ने भी उनका साथ दिया. वार्नर पहली बार हैदराबाद के खिलाफ मैच खेल रहे थे. इससे पहले वह खुद इस टीम के साथ जुड़े थे. ऐसे में क्रिकेट फैंस की उनकी बल्लेबाजी पर नजर थी और उन्होंने 92 रन की लंबी पारी खेली.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को पहले ही मनदीप सिंह के रूप में पहला झटका लगा. ओपनर मनदीप 5 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, उनके साथ आए डेविड वार्नर ने मोर्चा संभाले रखा. वहीं, दूसरी ओर मिचेल मार्स 10 रन पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत भी 26 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की गेंद पर बोल्ड हो गए.
वहीं, डेविड वार्नर और रोवमैन पॉवेल ने आखिरी तक बल्लेबाजी की. डेविड वार्नर ने 58 गेंदों में 92 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि रोवमैन ने 35 गेंद में नाबाद 67 रन की पारी खेली. और टीम का स्कोर 207 पहुंचा दिया.
हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी फिकी रही. हैदराबाद के गेंदबाजों ने केवल तीन विकेट हासिल किये इसमें भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस गोपाल और शेन अबोट को 1-1 विकेट हासिल हुआ. उमरान मलिक को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ.
दिल्ली की टीम- डेविड वार्नर, मंदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे
हैदराबाद की टीम- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक