. Mumbai, Maharashtra, India
Dhaakad Box Office Collection: नहीं चला कंगना रनौत के 'धाकड़' होने का जादू?
एक्ट्रेस कंगना रनौत. (फोटो साभार: PTI)
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) 20 मई को रिलीज हुई. फिल्म रिलीज के बाद से हर दिन कोई ना कोई निराशा टीम के लिए लेकर आ रही है और रिलीज के चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन (Dhaakad Box Office Collection Day 4) काफी कम है. फिल्म ने 1.25 करोड़ से ओपनिंग की जो कास्ट के लिए निराशाजनक कलेक्शन रहा है.
यह भी पढ़ें: इसी साल रिलीज होगी आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स', जानें किस OTT पर आएगी
कितना है धाकड़ के चौथे दिन का कलेक्शन?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया ने चौथे दिन 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है वहीं कंगना रनौत की फिल्म किसी तरह 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर रही है. फिल्म ने रविवार को 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया तो सोमवार को महज 20 से 30 लाख रुपये का कलेक्शन ही कर पाई.
यह भी पढ़ें: भारतीय TV पर लौट रहा है पाकिस्तानी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है', यहां दिखेगा
कंगना रनौत की ये फिल्म 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई और अब खबर आ रही है कि उनकी ये फिल्म लगभग 250 स्क्रीन से हटा दी गई है. फिल्म में कंगना ने रॉ एजेंट का किरदार निभाया है जबकि अर्जुन राम पाल और दिव्या दत्ता ने निगेटिव किरदार निभाया है.
अगर कंगना रनौत की पिछली फिल्मों की बात करें तो पंगा भी ओटीटी पर खास कमाल नहीं दिखा पाई और थलाइवी का भी मिला-जुला हाल रहा. कंगना रनौत की हिट फिल्मों में क्वीन, राज: द मिस्ट्री, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, गैंगस्टर, फैशन, डबल धमाल, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, रास्कल्स, नो प्रोबलम्स, मणिकर्णिका जैसे नाम शामिल हैं. कंगना रनौत की आने वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू है जो बन रही है और ये कंगना के बैनर तले तैयार हो रही है.
यह भी पढ़ें: अजय-काजोल के बेटी Nyasa Devgn की बोल्ड तस्वीरें वायरल, देखें उनकी 5 बेस्ट फोटोज