. New Delhi, Delhi, India
घरों में इस्तेमाल होने वाला Domestic LPG cylinder महंगा हुआ, जानें नया रेट
घरेलू LPG सिलेंडर महंगा हुआ. (फोटो साभार: PTI)
- देशभर में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
- अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.
- इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे.
आम आदमी के बजट को एक और झटका लगा है. रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नए संशोधन के बाद दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू LPG सिलेंडर (Domestic LPG cylinder) आज 7 मई से 999.50 रुपये का हो गया है. ये दो महीनों में दूसरी वृद्धि है.
इससे पहले 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. अप्रैल महीने में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है जब देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं. एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत में आम आदमी की परेशानी और बढ़ेगी.
1 मई को कमर्शियल सिलेंडर हुआ था महंगा
इस महीने की शुरुआत में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर (Commercial LPG cylinders) की कीमतों में वृद्धि की गई थी. 1 मई को 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355.50 रुपये कर दी गई थी, जो पहले 2253 रुपये थी. साथ ही 5 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 655 lpरुपये कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें: खाना बनाते समय अगर अचानक खत्म हो गया सिलेंडर, तो इस ट्रिक से लगाएं पता
इससे पहले, 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी की दर 1 अप्रैल को प्रति सिलेंडर 250 रुपये बढ़ाकर 2,253 रुपये कर दी गई थी. इसके अलावा, कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 1 मार्च 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थानीय करों के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. ईंधन खुदरा विक्रेता हर महीने की शुरुआत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices 7 May: पेट्रोल-डीजल पर राहत जारी, जानें लेटेस्ट रेट
प्रत्येक परिवार एक वर्ष में रियायती दरों पर 14.2 किलो के 12 सिलेंडर पाने का हकदार है. इसके अलावा, ग्राहकों को बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की कोई अतिरिक्त खरीदारी करने की आवश्यकता है तो वह 'पहल' (PAHAL) योजना के तहत सब्सिडी दर पर एलपीजी सिलेंडर ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महीने के पहले ही दिन लोगों का लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के बढ़े रेट