. New Delhi, Delhi, India
गर्मियों के मौसम इन चीजों का करें दान, होगी धन की बरसात
हिन्दू धर्म में भी दान का महत्व बताया गया है. (फोटो साभार: Pixabay)
हिंदू धर्म में कुछ काम हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य बताए गए हैं. उनमें से अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करना भी एक महत्वपूर्ण काम है. सभी धर्म में दान करने का बहुत महत्व माना जाता है. हिन्दू धर्म में भी दान का महत्व बताया गया है. माना जाता है कि दान करने से मनुष्य का इस लोक के बाद परलोक में भी कल्याण होता है. हिन्दू धर्म में बताया गया है कि एक हाथ से दिया गया दान हजारों हाथों से लौटकर आता है.साथ ही आपको धन का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी चाहते हैं करियर में सफलता, तो जरूर अपनाएं वास्तु के नियम
हिंदू धर्म में खास मौकों,तिज-त्योहार और तिथि पर दान देने से कई गुणा फल की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में दान को लेकर कई नियम बताए गए है. ऐसा कहा गया है कि सही दिन और सही समय के अनुसार दान करने से उसका विशेष लाभ प्राप्त होता है. ज्योतिष में मौसम के अनुसार भी दान की चीजों के बारे में बताया गया है. गर्मी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है.तो ऐसे में मौसम में किन चीजों का दान ज्यादा पुण्यदायी है. आइए आपको बताते है इसके बारे में विस्तार से.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: घर में रोज घटने वाली ये चीजें ला सकती है बुरा समय, जानें अभी
गर्मी में इन चीजों का दान है विशेष फलदायी
1.सत्तू
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सत्तू का संबंध भी गुरु और सूर्य ग्रह से बताया गया है. साथ ही सत्तू को बहुत ही शुद्ध भी बताया गया है. गुरु ग्रह धन का कारक होता है. वहीं, सूर्य मान-सम्मान और सेहत मजबूत करता है. जब व्यक्ति के जीवन में ये दोनों ग्रह मजबूत होते हैं, तो व्यक्ति जीवन में खूब सफलता पाता है. गुरु का संबंध विष्णु भगवान से है. इसलिए सत्तू का दान करने से व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. मान्यता ये है कि सत्तू का दान व्यक्ति को परलोक में अन्न की कमी नहीं होने देता.
यह भी पढ़ें: घर में इस तरह शीशा लगाने से होगी धन की प्राप्ति, जानें खास कनेक्शन
2.गुड़
गुड़ का दान गर्मी के मौसम में विशेष फलदायी बताया गया है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति ठीक नहीं है तो उस व्यक्ति के लिए गुड़ का दान करना बेहद लाभकारी रहता है. ज्योतिष के अनुसार गुड़ का दान करने से जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. गुड़ का दान करने से सूर्य के प्रतिकूल प्रभाव को कम किया जा सकता है. अगर व्यक्ति गर्मी के मौसम में गुड़ का दान करता है. तो उसके जीवन में खूब मान-सम्मान की प्राप्ति होती है और वे जीवन में खूब तरक्की करता है.
यह भी पढ़ें: पर्स में कभी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
3.आम का दान
शास्त्रों में फल का दान शास्त्रों में बेहद उत्तम माना गया है. शास्त्रों में मौसमी फल का दान करने की सलाह भी दी गई है. शास्त्रों में बताया गया है कि जिस मौसम में जो मिल सकते हैं. उनका दान जरूर करना चाहिए. गर्मी में आम का दान विशेष लाभदायक होता है. आम का संबंध सूर्य देव से बताया गया है. आम का दान करने से भी व्यक्ति के जीवन में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न बनवाएं शौचालय, होता है अपशगुन
4.जल से भरे पानी के पात्र
गर्मियों में पानी पिलाना बहुत बड़ा पुण्य का काम माना जाता है.आपने अधिकतर देखा होगा कि लोग गर्मियों में शरबत का भंडारा भी करते हैं. ऐसे में यदि आप किसी को दो जल से भरे घड़े दान करेंगे. तो आप धनवान बन सकते हैं। पानी का दान करते समय एक घड़ा अपने पूर्वजों और दूसरा घड़ा भगवान विष्णु के नाम से दान करें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: घोड़े की नाल का अगर इस तरह करेंगे इस्तेमाल, दूर होगी पैसों की कमी, मिलेगी तरक्की