. New Delhi, Delhi, India
देश में बिजली की खपत बढ़ी, अप्रैल में पहुंची 132.98 अरब यूनिट
देश में बढ़ी बिजली की खपत (प्रतीकात्मक फोटोः Unsplash.com)
देश में कोयले की कमी से लगातार बिजली संकट की बात की जा रही है. कई राज्यों में बिजली की किल्लत की बात की जा रही है. हालांकि, केंद्र सरकार ने बिजली संकट को सिरे से खारिज किया है. वहीं, बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बिजली की खपत अप्रैल में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 132.98 अरब यूनिट (बीयू) हो गई. मंत्रालय ने कहा कि गर्मी की शुरुआत और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के चलते यह बढ़ोतरी हुई.
य़ह भी पढ़ेंः देश में दो महीने बाद कोरोना का संक्रमण दर हो गया है एक प्रतिशत से अधिक
पीटीआई के मुताबकि, पिछले साल अप्रैल में बिजली की खपत 117.08 बीयू थी, जबकि 2020 के इसी महीने में यह आंकड़ा 84.55 बीयू था.
दूसरी ओर इस साल अप्रैल में बिजली की पीक मांग 207.11 गीगावॉट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही. बिजली की पीक मांग एक दिन में हुई सबसे अधिक आपूर्ति है. यह मांग अप्रैल 2021 में 182.37 गीगावॉट और अप्रैल 2020 में 132.73 गीगावॉट थी.
यह भी पढ़ेंः Video: पीएम मोदी ने जर्मनी में बजाया ड्रम, कहा- मैं यहां मोदी सरकार की बात करने नहीं आया हूं
कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में बिजली की खपत और मांग प्रभावित हुई थी.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़ें देखें, राहत वाली खबर
विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली की खपत और मांग में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. ऐसा मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के चलते है. उन्होंने आने वाले महीनों में बिजली की खपत बढ़ने का अनुमान जताया है.
यह भी पढ़ेंः KKR vs RR: नितीश राणा और रिंकू सिंह की साझेदारी से जीती कोलकाता, 7 विकेट से हारा राजस्थान
यह भी पढे़ंः अक्षय तृतीया के मौके पर चार धाम यात्रा की शुरुआत, जानें कपाट खुलने का समय