Elon Musk का ट्वीट- Twitter डील अभी अस्थायी रूप से होल्ड पर
टेस्ला के CEO इलॉन मस्क. (फोटो साभार: PTI)
टेस्ला के CEO इलॉन मस्क (Elon Musk) ने एक सनसनीखेज ट्वीट करते हुए बताया है कि उनकी ट्विटर (Twitter) के साथ डील अभी होल्ड पर है. बता दें कि ट्विटर को खरीदने के लिए इलॉन मस्क के 44 अरब डॉलर यानी करीब 3368 अरब रुपये के डील की घोषणा पिछले महीने की गई थी. हालांकि, अभी इसके लिए शेयर होल्डर्स और रेगुलेटर्स के समर्थन की जरूरत है. 2022 के अंत तक इस एक्वीजीशन के पूरा होने की उम्मीद है.
इलॉन ने ट्वीट किया, "Twitter डील अस्थाई तौर पर होल्ड पर डाल दी गई है, क्योंकि स्पैम या झूठे अकाउंट्स की गणना के आंकड़े मिलने बाकी हैं, जो कि 5% यूजर्स से अवश्य ही कम हैं."
सोशल मीडिया कंपनी के शेयर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 20 प्रतिशत गिरे हैं. ट्विटर ने अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं दिया है. ट्विटर ने इससे पहले महीने में गणना की थी कि पहली तिमाही में उसके झूठे या स्पैम अकाउंट्स मॉनेटाइज़ किए जा सकने वाले एक्टिव यूजर्स से 5 प्रतिशत से भी कम हैं.
यह भी पढ़ें: पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा Eiffel Tower से बड़ा Asteroid, टकराया तो...
दुनिया के सबसे अमीर आदमी इलॉन मस्क ने कहा था कि उनकी प्राथमिकताओं में से एक ट्विटर से "स्पैम बॉट्स" को हटाना होगा. कंपनी ये भी कह चुकी है कि इलॉन मस्क के साथ डील तय होने तक उसे कई जोखिमों का सामना करना पड़ा है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या एडवरटाइजर ट्विटर पर पैसे लगाना जारी रखेंगे.
बता दें कि इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर (करीब 20 अरब 92 करोड़ रुपये) है. Tesla के CEO मस्क की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के कारण है. इसके साथ ही उनके पास एयरोस्पेस फर्म SpaceX का भी मालिकाना हक है.
यह भी पढ़ें: मैं बाबरी के बाद दूसरी मस्जिद नहीं खोना चाहता: ज्ञानवापी पर असदुद्दीन ओवैसी