. New Delhi, Delhi, India
बॉबी देओल के 'आश्रम' में ईशा गुप्ता की एंट्री, देखें Aashram 3 का ट्रेलर
'आश्रम सीजन 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज.(फोटो साभार: Instagram/iambobbydeol)
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (BobbyDeol) की वेब सीरीज 'आश्रम 3' (Ashram 3) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही सिरीज के अगले पार्ट को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट देखने लायक है. 'आश्रम 3' के 1 मिनट 11 सेकेंड के ट्रेलर में बॉबी देओल बाबा के चोले में अपने आश्रम में लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लोग उनके नाम के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बाबा की भक्ति पूरे देश में फैल चुकी है. एमएक्स प्लेयर की इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया गया है.
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म, फिल्म RRR ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे
एक डायलॉग पर टिका है पूरा टीजर
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज 'आश्रम 3' के ट्रेलर में बाबा निराला के भक्ति में लीन लोगों को दिखाया गया है और ट्रेलरके लास्ट में एक ऐसा डायलॉग का प्रयोग किया गया है, जो पूरे इस ट्रेलर में जान डाल देता है. ये डायलॉग है- 'एक बार जो आश्रम आ गया ना, तो कोई यू टर्न तो ना है.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आश्रम सीनज 3 एमएक्स प्लेयर पर 3 जून को रिलीज होगा. लेकिन इससे पहले बाबा निराला के आश्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की वापसी हो गई है.
यह भी पढ़ें: महेश बाबू से कई गुना ज्यादा है बॉलीवुड के इन एक्टर्स की फीस, कीमत कर देगी हैरान
आश्रम सीजन 3 के ट्रेलर को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा है, "सीजन 3 का ट्रेलर आ गया है. बाबा निराला- स्वरूपी या बहरूपी? क्या खुलेंगे राज या होगा बाबा का राज? एक बदनाम...आश्रम सीजन 3 एमएक्स प्लेयर पर 3 जून को रिलीज होने जा रहा है.'
यह भी पढ़ें: VIDEO: आलिया भट्ट की हमशक्ल को देखकर रणबीर कपूर भी हक्का-बक्का रह जाएंगे
प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित एमएक्स ओरिजिनल सीरीज में बॉबी देओल,अदिति पोहनकर,अनुप्रिया गोयनका, सचिन श्रॉफ, ईशा गुप्ता, चंदन रॉय सान्याल, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ, जया सील घोष, तन्मय रंजन, अनुरिता के झा, रुशाद राणा और तन्मय रंजन हैं. इस श्रृंखला के सभी एपिसोड 3 जून 2022 से MX Player पर प्रसारित होंगे. जो आप मुफ्त में देख सकते है.
यह भी पढ़ें: 'पृथ्वीराज' के लिए अक्षय कुमार ने ली करोड़ों में फीस, कीमत कर देगी हैरान