. New Delhi, Delhi, India
IPL में 8 हार के बाद भी मुंबई के कोच ने बांधे इन प्लेयर्स की तारीफों के पुल
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने. (फोटो साभार: Instagram/@mahela27)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बहुत निराशाजनक रहा है. अब तक मुंबई ने 9 मुकाबले खेलकर सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने टीम के 2 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
यह भी पढ़ेंः KL Rahul और Athiya Shetty कब कर रहे हैं शादी? अहान शेट्टी ने किया खुलासा
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardena) ने गुरुवार को कहा कि ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) और कुमार कार्तिकेय सिंह (Kumar Kartikey Singh) जैसे युवा स्पिनरों को आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना बहुत अच्छा लग रहा है. दूसरे खिलाड़ियों के स्थान पर आने के बाद डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल में डेब्यू करने वाले ऋतिक और कार्तिकेय सिंह दोनों ने बीच के ओवरों में राजस्थान रॉयल्स पर दबाव बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ेंः वो प्रदीप सांगवान ही थे, जिनके चलते हमेशा के लिए RCB के हो गए विराट कोहली
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मुख्य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardena) ने कहा कि 'ऋतिक शौकीन की गेंदों पर जब जोस बटलर ने 4 छक्के जड़े थे तो उन्होंने जो उनका विकेट लेने का रवैया दिखाया, वह बहुत अच्छा था. कुमार कार्तिकेय ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है.' जयवर्धने इस बात से भी खुश थे कि कैसे मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए छोटी-छोटी चीजों में सुधार किया. उन्होंने कहा कि 'ये देखकर अच्छा लगा कि हम कौशल का प्रदर्शन करने में सफल रहे और साथ ही साथ मैच को समाप्त किया. बल्ले से ज्यादा गेंदबाजी बहुत अच्छी थी इसलिए हम जीतने में सक्षम थे.'
यह भी पढ़ेंः Sunil Gavaskar ने 33 साल बाद महाराष्ट्र सरकार को लौटाई जमीन, जानें मामला
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में आठ मुकाबले हारकर प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. इस पर कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि 'हमारे पास इस सीजन में गेंद और बल्ले से मैच खत्म करने के बहुत अवसर थे, लेकिन हम नहीं कर पाए. पॉइंट्स टेबल में अंक प्राप्त करने के लिए जीतना टीम में हौसला बढ़ाने का काम करता है.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में ऋतिक शौकीन ने 47 रन देकर 2 विकेट झटके थे. वहीं, कार्तिकेय सिंह ने 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया था.
यह भी पढ़ेंः IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन