Kangana Ranaut को सलमान की Eid Party में देख भड़के फैंस, ऐसे निकाली भड़ास
एक्ट्रेस कंगना रनौत. (फोटो साभार: Instagram/KanganaRanaut)
- सलमान खान की ईद पार्टी पर कंगना रनौत को देख सभी हैरान.
- कंगना रनौत अर्पिता खान की ईद पार्टी में जलवे बिखेरती नजर आईं.
- फैंस को ऐसा देखकर बहुत ज्यादा अजीब लगा और हैरानी हुई.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने ईद पार्टी 3 मई की रात में रखी और इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारे यहां आए. सोशल मीडिया पर पार्टी में आए सेलिब्रिटीज की तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही है लेकिन कंगना रनौत को इस पार्टी में देखकर उनके उन फैंस को अच्छा नहीं लगा जो एक कॉम से आते हैं क्योंकि कंगना रनौत हमेशा किसी एक राजनीतिक पार्टी के समर्थन में बोलती रहती हैं मगर कंगना के जो दूसर कैटेगरी के फैंस हैं उन्होंने कंगना के लुक्स की खुलकर तारीफ की.
यह भी पढ़ें:RRR का जलवा अब OTT पर दिखेगा! कब और कहां...नोट कर लें पूरी डिटेल्स
सलमान खान की पार्टी में कंगना रनौत
सेलिब्रिटीज फोटोग्राफर विरल भयानी ने कंगना रनौत का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना ने अर्पिता खान की ईद पार्टी के बाहर पेपराजी को पोज दिया और ईद मुबारक भी कहा. कंगना बहुत ही ट्रेडिशनल अंदाज में पार्टी में पहुंची लेकिन उन्हें देखकर लोगों को हैरानी हो गई. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट में लोगों ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा कि गिरगिरट की तरह रंग बदलने वाली. किसी ने लिखा इन्हें एंट्री कैसे मिली. वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, इन्हें भी इनवाइट किया गया था? वहीं कंगना रनौत के फैन पेज ने उनकी तारीफ ही की.
यह भी पढ़ें: 'Koffee with Karan' अब नहीं लौटेगा, करण जौहर ने शो बंद करने का ऐलान किया
अर्पिता खान सलमान की छोटी बहन हैं और इस बार उन्होंने ईद की बड़ी पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे. मगर कंगना रनौत को हाईलाइट इसलिए किया क्योंकि वे आए दिन बॉलीवुड पर तंज कसती नजर आती हैं. एक पार्टी की तारीफ करती रहती हैं और इंडस्ट्री के बड़े नामों को उछालती हैं. ऐसे में फैंस को उनका ये रूप बुरा तो नहीं लगा लेकिन हैरानी में डालने वाला जरूर लगा. बता दें, कंगना रनौत की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म धाकड़ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल वे Lock UPP शो को होस्ट कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: आमिर के भांजे Imran कहां गायब हैं? सालों बाद देखकर फैंस हैरान, ऐसी हुई हालत