. New Delhi, Delhi, India
गर्दन की टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे, मिलेगी कोमल त्वचा
गर्मियों में गर्दन की टैनिंग से पाएं छुटकारा. (फोटो साभार: unsplash)
गर्मियों में अक्सर लोगों को टैनिंग का सामना करना पड़ता है. तपती गर्मी में आने वाले पसीने की वजह से त्वचा में कालापन आने लगता है. कई लोग टैनिंग से बचने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनसे कोई खास फर्क नजर नहीं आ पाता है. अगर आप गर्दन की टैनिंग और मैल से परेशान हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.
नींबू और शहद है कारगर
अगर आप गर्दन के मैल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और बराबर मात्रा में शहद मिला लें. इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और मैल हटाएं. इसकी खासियत है कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान? तुरंत अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे
दूध, हल्दी और बेसन
गर्दन ने मैल हटाने के लिए सबसे आसान और अच्छा तरीका यही है कि आप दूध, हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को गर्दन के मैल पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने का इंतजार करें. बाद में इसे पानी से धोकर हटा दें.
यह भी पढ़ें: स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए लगाएं गुड़हल का फेस पैक, मिलेंगे कई फायदे
दही और कच्चा पपीता
सबसे पहले कच्चे पपीते को अच्छी तरह पीस लें, इसके बाद इसमें दही और गुलाबजल को मिक्स करते हुए पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से आपके गर्दन का मैल छूटने लगेगा. इसकी खासियत यह है कि आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बन जाती है.
यह भी पढ़ें: इन बुरी आदतों से कम उम्र में दिखती हैं झुर्रियां, जल्द बदलें वरना होगा नुकसान
नींबू और बेसन
नींबू में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं और बेसन त्वचा से टैनिंग खत्म करता है. इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को गर्दन के मैल पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने का इंतजार करें. सूखने के बाद इसे रगड़कर पानी से साफ कर लें. ऐसा करने से आपकी स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनेगी, साथ ही सनबर्न जैसी समस्या भी खत्म हो सकती है.
यह भी पढ़ें: चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जानें तरीका
(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)