. New Delhi, Delhi, India
रजनीकांत से लेकर प्रभास तक, क्या आप जानते हैं इन सभी सुपरस्टार्स के असली नाम? अभी जानें
रजनीकांत और प्रभास. (फोटो साभार: Instagram)
नाम का असर इंसान के जीवन में बहुत होता है और अक्सर अपने सुनहरे भविष्य के लिए लोग अपना नाम बदल देते हैं. बहुत से लोगों को उनका नाम बहुत परेशान करता है और नाम बदलने के बाद उनके साथ अच्छा हो जाता है. अगर हम फिल्मी सितारों की बात करें तो वे भी अपने नाम को बदलकर लोगों के सामने प्रेजेंट करते हैं. हम यहां साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स के रियल नेम बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें; BB 15: देवोलीना और राखी सावंत की बहस से भड़के सलमान खान, बोले- तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है
साउथ के सुपरस्टार्स के असली नाम
1. साउथ सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है. बहुत कम लोग ही उनके इस असली नाम को जानते होंगे.
2. साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी का असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है. इन्होंने साउथ सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
3. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को फैंस भगवान की तरह मानते हैं. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उन्होंने साउथ के अलावा बॉलीवुड की भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
4. बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास का असली नाम वेंकेट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में भी वह कदम रख चुके हैं.
यह भी पढ़ें; किस्सा: सलमान खान और जूही चावला ने साथ में कभी क्यों नहीं किया काम? हैरान कर देगी वजह
5. साउथ सुपरस्टार राम चरण सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. इनका पूरा नाम राम चरण तेज कोनिडेला है.
6. बॉलीवुड के सुपस्टार अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है.
7. बॉलीवुड के सुपस्टार सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है.
8. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है.
9. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को लोग महानायक, सुपरस्टार, एबी, बिग बी जैसे नामों से पुकारा जाता है. मगर उनका असली नाम अमिताभ हरिवंश श्रीवास्तव है.
10. बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिर रोशन का पूरा नाम ऋतिक राकेश नागरथ है.
यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi की शादी को 17 साल हुए, एक्टर ने शेयर की कुछ यादगार तस्वीरें