. New Delhi, Delhi, India
Omicron के बढ़ते खतरे को कम करता है गिलोय, जानें इसके अद्भुत फायदे
गिलोय के कई फायदे होते हैं. (फोटो साभार: Unsplash)
- कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी पकड़ रहे हैं.
- पहली और दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर तेजी से फैल रही है.
- अगर ऐसे में आप गिलोय का सेवन करते हैं तो सेहत अच्छी रहेगी.
देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़रहे हैं और इसका नया वेरिएंट ओमिक्रोन के केस भी हर दिन आ रहे हैं. यह दोनों संक्रमण लोगों की चिंता को बढ़ा रहे हैं और ऐसे में लोग आयुर्वेद का सहारा ले रहे हैं. WHO ने इस पैनडेमिक के दौरान ऐसी चीजों के सेवन के लिए कहा है जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है. उन्हीं आयुर्वेदिक चीजों में गिलोय भी होता है जो दशकों से लोगों का विश्वास बनी हुई है.
इसकी लकड़ी और पत्तियों से बने काढ़ा का सेवन अगर आप करते हैं तो आपको इसका फायदा जरूर मिलेगा. इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है और गिलोय आपकी खूब मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें: अमरूद खाएं और दूर करें पेट से जुड़ी ये 4 समस्याएं, जानें सेवन का सही तरीका
गिलोय का सेवन कैसे करें?
बाजारों में गिलोय के कैप्सूल भी आसानी से मिल जाते हैं. आमतौर पर गिलोय का सेवन इन 3 प्रकारों से किया जा सकता है.
गिलोय का चूर्ण बनाकर: इसके पत्ते और लड़कियों को सुखाकर अच्छे से कूट लेना चाहिए. इसका पाउडर बनाकर इसका सेवन हर सुबह गर्म पानी के साथ लेने से फायदा होता है.
जूस बनाकर पीना: इसके पत्ते और लड़कियों का जूस बनाकर हर दिन एक कप सेवन करें. इसके बाद निरंतर इसका सेवन आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करता है. इसके अलावा इसे आप पानी में मिलाकर भी पी सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Immunity कमजोर होने पर शरीर देता है आपको ये संकेत, भूलकर भी ना करें इग्नोर
गिलोय का सत्व बनाएं: यहां सत्व का मतलब काढ़ा बनाने से है. गर्म पानी में तुलसी के पत्ते, काली मिर्च, लौंग, गिलोय की पत्तियां और लकड़ियां, काला नमक जैसी चीजों को खौला लें और सहने भर गुनगुना होने पर इसका सेवन करें.
गिलोय के फायदे क्या हैं?
गिलोय एक सूखी बेल होती है जिसको आयुर्वेद में रसायन का दर्जा मिला है. यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है और इसका तना देखने में रस्सी जैसा लगता है. इसका पत्ता पान के पत्ते जैसा होता है. इस बेल पर फल भी मिलते हैं जो मटर जैसे लगते हैं. इसमें खास बात ये है कि बेल जिस पेड़ पर चढ़ती है उस पेड़ के गुण अंदर सोख लेती है. नीम के पेड़ पर चढ़ी गिलोय की बेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है. इसके अलावा ये इन चीजों में भी फायदा करता है जैसे- आंखों के रोग में, कान के रोग में, टीबी के रोग में, हिचकी में, कब्ज के लिए, शुगर के लिए और गाठिया में होता है.
नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ेंः किन्नू का जूस है कई समस्याओं का काल, जानें इसके 11 चमत्कारी फायदे